मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर बोलीं रामबाई सिंह, कहा- 'बसपा में थी, हूं और रहूंगी' - bsp mla rambai statement

कांग्रेस में जाने से बसपा विधायक रामबाई ने साफ इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे बसपा में ही रहेंगी.

रामबाई सिंह का बयान

By

Published : Sep 20, 2019, 3:13 PM IST

भोपाल। राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायकों द्वारा कांग्रेस का दामन थामने के बाद अब मध्यप्रदेश के दो बसपा विधायकों की भी कांग्रेस में जाने की अटकलें जोर पकड़ रही हैं, लेकिन इन अटकलों पर बसपा विधायक रामबाई ने विराम लगा दिया है. उन्होंने साफ कर दिया कि वे बसपा में थीं, हैं और रहेंगी.

रामबाई सिंह का बयान

कमलनाथ सरकार को समर्थन देने के सवाल पर रामबाई ने कहा कि कांग्रेस से उनका कोई लेना-देना नहीं है. पार्टी प्रमुख मायावती ने कमलनाथ को समर्थन दिया है तो मैं समर्थन में हूं, बाकी कांग्रेस में जाने का उन्होंने कभी नहीं सोचा. उन्होंने कहा कि कुछ भी हो जाए वे बसपा नहीं छोड़ेंगी.

विधायक रामबाई का कहना है कि राजस्थान में जो बीएसपी के 6 एमएलए कांग्रेस में शामिल हुए हैं, वो उनका फैसला और उनकी अपनी उनकी सोच है. मेरी इस तरह की कोई सोच नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details