भोपाल।अनुशासन हीनता के मामले में पथरिया विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक रामबाई परिहार को पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से बाहर निकाल दिया है, जिसके बाद प्रदेश सरकार में संकट गहराने लगा हैं. हालांकि कांग्रेस का मानना है कि रामबाई के निलंबन से सरकार पर कोई खतरा नहीं है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है. ट्वीट में मायावती ने लिखा है कि बीएसपी अनुशासित पार्टी है और अनुशासन को तोड़ने पर पार्टी तुरंत कार्रवाई करती हैं. इसीक्रम में एमपी में पथरिया से बीएसपी विधायक रामबाई परिहार को सीएए का समर्थन करने पर पार्टी से बाहर निकाला जा रहा हैं. उन पर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है.