मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बसपा विधायक रामबाई परिहार की पार्टी से छुट्टी, कांग्रेस ने कहा सरकार पर नहीं होगा असर - बसपा विधायक रामबाई परिहार

पथरिया विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक रामबाई परिहार को पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से बाहर निकाल दिया है, जिसके बाद प्रदेश सरकार में संकट गहराने लगा है.

BSP MLA Rambai Parihar leave from party
बसपा विधायक रामबाई परिहार की पार्टी से छुट्टी

By

Published : Dec 29, 2019, 2:43 PM IST

भोपाल।अनुशासन हीनता के मामले में पथरिया विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक रामबाई परिहार को पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से बाहर निकाल दिया है, जिसके बाद प्रदेश सरकार में संकट गहराने लगा हैं. हालांकि कांग्रेस का मानना है कि रामबाई के निलंबन से सरकार पर कोई खतरा नहीं है.

बसपा विधायक रामबाई परिहार की पार्टी से छुट्टी


बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है. ट्वीट में मायावती ने लिखा है कि बीएसपी अनुशासित पार्टी है और अनुशासन को तोड़ने पर पार्टी तुरंत कार्रवाई करती हैं. इसीक्रम में एमपी में पथरिया से बीएसपी विधायक रामबाई परिहार को सीएए का समर्थन करने पर पार्टी से बाहर निकाला जा रहा हैं. उन पर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है.


मायावती ने एक और ट्वीट कर लिखा कि बीएसपी ने सबसे पहले बिल को असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया, इसके विरुद्ध वोट दिया और इसकी वापसी को भी लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया. फिर भी विधायक परिहार ने सीएए का समर्थन किया पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतावनी दी गई थी.


हालांकि इस निलंबन पर कांग्रेस का कहना है कि रामबाई को पार्टी से निलंबित किए जाने पर मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, फिर भी देश भर में CAA के विरोध और प्रदेश में सत्ता की राह देख रही बीजेपी के लिए यह खबर मरहम का काम जरूर कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details