मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में हुई हार के बाद बीएसपी की समीक्षा बैठक

बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) की प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक राजधानी भोपाल में हुई. इस बैठक में प्रदेशभर के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बीएसपी कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ता

By

Published : Jun 9, 2019, 9:31 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बुरी हार के बाद बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) की प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक राजधानी भोपाल में हुई. इस बैठक में प्रदेशभर के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. यहां लोकसभा चुनाव में मिली हार पर समीक्षा की गई. साथ ही पार्टी को एमपी में कैसे मजबूत किया जाए इस पर मंथन किया गया.

बीएसपी कार्यालय में हुई बैठक

आने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी को मजबूत करने के आदेश दिए थे कि जोन को छोटे-छोटे भागों में बांटा जाए. इसी आदेश का पालन करते हुए मध्यप्रदेश में अब 6 जोन की जगह 8 जोन होंगे होशंगाबाद और खजुराहो जोन को बढ़ाया गया है. सभी जगह पर जोन के प्रमुख की भी घोषणा कर दी गई है.

लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद मायावती ने एमपी के प्रदेश अध्यक्ष डीपी चौधरी को हटा दिया था. उनकी जगह रमाकांत पिप्पल को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details