भोपाल।मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में वैसे तो मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच नजर आ रहा है, लेकिन इस मुकाबले में तीसरा खिलाड़ी इन दोनों प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के खेल को बिगाड़ता नजर आ रहा है. दरअसल बीएसपी ने विधानसभा उपचुनावों के लिए 8 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद से जानकारों की माने तो इनका कहना है कि बसपा के वोट बैंक से सीधे कांग्रेस को नुकसान का सामना करना पड़ेगा.
बसपा ने 8 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
दरअसल,ग्वालियर चंबल इलाके में दलित वोटर की काफी ज्यादा संख्या होने और इलाके की सीमा बसपा के जनाधार वाले उत्तर प्रदेश से लगे होने के कारण बसपा का इस इलाके में हमेशा जोरदार प्रदर्शन रहा है. वहीं 2018 के चुनाव में ग्वालियर चंबल इलाके में बसपा ने कई सीटों पर अच्छे वोट हासिल कर चुके हैं, और कुछ सीटों पर तो दूसरी पोजीशन में बीएसपी रह चुकी है. इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए ग्वालियर चंबल की 8 सीटों पर बसपा ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.
ये हैं बसपा के 8 प्रत्याशी
बसपा ने 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में 8 सीटों में अपने प्रत्याशियों को उतार दिया है, जिनमें जौरा से सोनाराम कुशवाह, मुरैना से रामप्रकाश राजौरिया, अंबाह से भानुप्रताप सिंह सखवार, मेंहगांव से योगेश मेघसिंह नरवरिया, गोहद से जसवंत पटवारी,डबरा से संतोष गौड़,पोहरी से कैलाश कुशवाहा, करैरा - राजेंद्र जाटव पर पार्टी ने भरोसा जताया है.
क्या कहता हैं 2018 का विधानसभा चुनाव
बसपा ने जो घोषित हैं, वह ज्यादातर उन सीटों से घोषित किए गए हैं जिन सीटों पर 2018 विधानसभा चुनाव में बसपा दूसरे स्थान पर रही है.और उन्हीं सीटों पर ही प्रत्याशी उतारकर बसपा से कांग्रेस को ज्यादा नुकसान होता नजर आ रहा है. 2018 के विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर बसपा का प्रदर्शन बेहतर और संतोषजनक था. और 2 सीटों पर बसपा दूसरे स्थान पर रही थी. जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें अशोकनगर,मुरैना,दिमनी,अंबा,भांडेर, मेहगांव,जोरा,सुमावली और करेरा में कभी ना कभी बसपा जीत हासिल कर चुकी है.
'कांग्रेस का नहीं होगा नुकसान'
इधर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता की माने तो इनका कहना है कि, किस आधार पर राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि बसपा के उम्मीदवारों से कांग्रेस का नुकसान होगा. कांग्रेस के मुताबिक बसपा के उम्मीदवारों से कांग्रेस का कोई नफा-नुकसान नहीं है.
'बीजेपी को नहीं पड़ता फर्क'
इधर बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा का कहना है कि, राजनीतिक दल के राजनीतिक मैदान में उतरने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता है. बीएसपी ने जो उम्मीदवार उतारे हैं, उन लोगों को चिंता करना चाहिए, ऐसे लोगों से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. भाजपा का संगठन इतना मजबूत है कि किसी अन्य दल की बीजेपी को चिंता नहीं है. चिंता उन्हें करना चाहिए, जिनके हजारों कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. जो लोग जमीन पर नहीं है, उनको चिंता करना चाहिए
कौन होगा सत्ता का हकदार ?