भोपाल। शासकीय सरोजनी नायडू महाविधालय अगले सत्र से बीएससी फैशन डिजाइनिंग कोर्स की शुरुआत करने जा रहा है. इसके लिए कॉलेज में उच्च शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो मध्यप्रदेश में बीएससी फैशन डिजाइनिंग कराने वाला सरोजनी नायडू पहला महाविद्यालय होगा. कॉलेज के प्राचार्य प्रतिभा सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश में फैशन डिजाइनिंग के लिए कोई प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट नहीं है. ऐसे में बच्चे बाहर जाकर फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्स करते हैं. उन्होंने कहा हमने इस कोर्स को अपने कॉलेज में शुरू करने का प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग के सामने रखा है. उन्होंने कहा अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो अगले सत्र से यह कोर्स शुरू किया जाएगा.
बीएससी फैशन डिजाइनिंग कोर्स की होगी शुरुआत कॉलेज ने भेजा उच्च शिक्षा विभाग को प्रस्ताव
सरोजिनी नायडू महाविद्यालय में 11 स्ट्रीमों में 62 कोर्स है. जिसमें बीए, बीएससी, बीकॉम, बीलब, एमए, एमएससी, एमकॉम, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा, एमलीव, एमकॉम जैसे कोर्सेज संचालित होते हैं. अब सरोजनी नायडू शासकीय महाविद्यालय में बीएससी फैशन डिजाइनिंग की शुरुआत करने की तैयारी कर ली है. जिसके लिए फिलहाल प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग को भेजा गया है. राज्य शासन की ओर से महाविद्यालय के प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो सरोजनी नायडू मध्यप्रदेश में बीएससी फैशन डिजाइनिंग कराने वाला प्रदेश का पहला शासकीय कॉलेज होगा.
अगले सत्र से हो सकती है कोर्स की शुरुआत
कॉलेज की प्राचार्य प्रतिभा सिंह ने बताया कि उन्होंने कॉलेज के शिक्षकों के साथ मिलकर इस प्रस्ताव को तैयार किया है. उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में अब तक बीएससी फैशन डिजाइनिंग कराने वाला कोई कॉलेज नहीं है. ऐसे में छात्रों को ऐसे कोर्स के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है और कई छात्र ऐसे हैं जो प्राइवेट कॉलेज की फीस अफोर्ड नहीं कर पाते हैं. ऐसे बच्चों को ध्यान में रखते हुए हमने यह प्रस्ताव तैयार किया है. जिसमें फीस भी कम से कम निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया शुरुआत में इस कोर्स के लिए 30 सीटें निर्धारित की जाएंगी, आगे अगर इसे रिस्पांस मिलेगा तो सीटें बढ़ाई भी जाएंगे. साथ ही कॉलेज छात्रों को इस फील्ड में बेहतर प्लेसमेंट भी देंगा. उन्होंने कहा फिलहाल प्रस्ताव भेजा है उम्मीद है कि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिले अगर मंजूरी मिलती है तो अगले सत्र से यह कोर्स कॉलेज में शुरू किया जाएगा.