मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में थमे लाल बसों के पहिए, सैलरी और ओवर टाइम नहीं मिलने से नाराज कर्मचारी हड़ताल पर - सैलरी और ओवर टाइम नहीं दिए जाने से नाराज कर्मचारी

भोपाल में सोमवार को लाल बसों के ड्राइवर और कंडक्टर ने हड़ताल शुरू कर दी. सैलरी और ओवर टाइम नहीं दिए जाने से नाराज बसों के ड्राइवर कंडक्टर ने चक्का जाम कर दिया. इस कारण लोगों में खासी परेशानी उठानी पड़ी.

brts buses worker on strike in bhopal
भोपाल में बीआरटीएस बसों के कर्मचारी हड़ताल पर

By

Published : Jun 19, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 3:42 PM IST

भोपाल में बीआरटीएस बसों के कर्मचारी हड़ताल पर

भोपाल।सही समय पर सैलरी और ओवर टाइम नहीं मिलने से नाराज BRTS बसों के ड्राइवर और कंडक्टर ने सोमवार को हड़ताल कर दी. सुबह से ही राजधानी भोपाल में बीआरटीएस के पहिए थम गए, जिसके चलते लोग परेशान होते हुए नजर आए. जिन लोगों को ऑफिस जाना था वह जैसे ही ऑफिस के लिए निकले तो देखा बसें सड़कों पर मौजूद नहीं थीं और डिपो में ही खड़ी थीं. इधर, बीआरटीएस के ड्राइवर और कंडक्टर ने बागसेवनिया डिपो के बाहर सड़क पर बैठकर हंगामा शुरू कर दिया, जिससे चक्का जाम की स्थिति भी बन गई. लेकिन तुरंत ही इन्हें यहां से हटा दिया गया.

भोपाल में बीआरटीएस बसों की हड़ताल: राजधानी के बागसेवनिया और बैरागढ़ डिपो के अंदर बड़ी संख्या में बसें खड़ी रहीं, जो सुबह से ही नहीं निकली. इसके चलते शहरवासी खासे परेशान होते रहे. सबसे ज्यादा परेशानी स्टूडेंट्स और उन वर्किंग पर्सन को हुई जिन्हें सुबह-सुबह काम पर निकलना था. लेकिन बसें नहीं चलने के चलते यह खासे परेशान नजर आए. बीआरटीएस के कर्मचारियों का कहना है कि "लाल बसों का संचालन करने के दौरान इनकी तनखा पिछले कई समय से देरी से आ रही है. इसके चलते इनके सामने रोजी-रोटी तक का संकट भी आ गया है." वहीं अन्य ड्राइवर का कहना है कि इनको ओवरटाइम भी नहीं दिया जाता. पिछले 2 से 3 महीने से ओवरटाइम के पैसे अभी तक नहीं दिए गए हैं, ऐसे में यह क्या कर सकते हैं.

बसों के हड़ताल से परेशान लोग: इधर, प्राइवेट जॉब करने वाले सतीश का कहना है कि "अगर इस तरह से लाल बसों की हड़ताल होती है तो उसके एवज में नगर निगम या बसों का संचालन करने वाली जो जिम्मेदार एजेंसी होती हैं उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी. इन हड़तालों की वजह से हम जैसे लोग अपनी नौकरी पर समय पर पहुंच ही नहीं पाएंगे और हमारा पैसा भी कट जाएगा." छात्रा विभूति का कहना है कि "मैं कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन कॉलेज बस मिस होने के कारण मैं लाल बस से ही कॉलेज पहुंच जाया करती थी. आज हड़ताल की वजह से मैं खासी परेशान रही. बसों की हड़ताल के चलते मुझे ऑटो करके कॉलेज जाना पड़ा, जिसमें बहुत ज्यादा पैसे देने पड़े. ऐसे मैं बस के नॉमिनल किराए में कॉलेज पहुंच जाती थी, लेकिन ऑटो में मुझे आज कई गुना ज्यादा पैसा देना पड़ा."

पढ़ें ये खबरें...

थम गए बसों के पहिए, यात्री हो रहे परेशान

MP: बस ऑपरेटर्स की प्रस्तावित हड़ताल स्थगित

प्राइवेट कंपनी देगी जवाब: लोगों का कहना है कि अगर बसों की हड़ताल ऐसे ही जारी रही तो इनका पूरे महीने का बैलेंस ही बिगड़ जाएगा, क्योंकि यह बाहर से आकर यहां पढ़ाई करती हैं ऐसे में अतिरिक्त पैसा कहां से लाएंगी. इस मामले में बीआरटीएस के CEO गौरव बैनल का कहना है कि "BRTS की बसों का संचालन हमने प्राइवेट कंपनियों के अधिकृत दिया हुआ है. ऐसे में कर्मचारियों की तनखा और पीएफ आदि के मुद्दे की जवाबदारी भी उस प्राइवेट कंपनी की है, उससे बात की जा रही है."

Last Updated : Jun 19, 2023, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details