मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरोत्तम मिश्रा के भाई पर आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

कांग्रेस ने बीजेपी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के भाई आनंद मिश्रा पर ग्वालियर चंबल में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की है.

Congress spokesperson JP Dhanopia
कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया

By

Published : Oct 2, 2020, 10:52 AM IST

Updated : Oct 2, 2020, 11:04 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावहीन हो गई है. ऐसे में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कई मामले सामने आ रहे हैं. कांग्रेस ने जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के भाई आनंद मिश्रा तत्काल कुल सचिव पद से हटाने की मांग की है. कांग्रेस ने उन पर बीजेपी के पक्ष में खुलकर काम करने का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस ने भांडेर से बीजेपी की संभावित प्रत्याशी पूर्व विधायक रक्षा सेनोरिया द्वारा शासकीय आवास का दुरुपयोग किए जाने की भी शिकायत दर्ज कराई है.

कांग्रेस का आरोप
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता और चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के भाई आनंद मिश्रा कुलसचिव जीवाजी विश्वविद्यालय पर बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कर उनको पद से हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा, ग्वालियर चंबल संभाग में 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. गुना, भिंड, मुरैना, दतिया आदि जिलों से संबंधित हैं, जो जीवाजी विश्वविद्यालय के कार्य क्षेत्र में आते हैं. विश्वविद्यालय में कुलसचिव आनंद मिश्रा जो बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के सगे भाई हैं. वह खुलकर राजनीतिक गतिविधियों को में भाग ले रहे हैं और चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.

कांग्रेस उनके विश्वविद्यालय के कार्य क्षेत्र में आने वाले शासकीय-निजी कॉलेजों के स्टाफ और छात्रों को डरा धमकाकर प्रभावित कर बीजेपी के पक्ष में मतदान कराने की योजना को मूर्त रूप दे रहे हैं. आनंद मिश्रा पिछले 10 वर्षों से जीवाजी विश्वविद्यालय के कुल सचिव पद पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ थे. इधर-उधर स्थानांतरण होने के बाद जीवाजी विश्वविद्यालय में अपने राजनीतिक प्रभाव के कारण पदस्थ हो जाते हैं. बीजेपी की सरकार आने के बाद उन्हें फिर से जीवाजी विश्वविद्यालय में पदस्थ कराया गया है. जिसका उद्देश्य ग्वालियर चंबल संभाग में बीजेपी को राजनीतिक लाभ पहुंचाना है. उन्होंने कहा, आनंद मिश्रा खुलकर भाजपा के पक्ष में कार्य करते हैं, इसलिए उन्हें तत्काल कुल सचिव पद से हटाकर कहीं और पदस्थ किया जाना चाहिए.

कांग्रेस द्वारा भांडेर की संभावित बीजेपी की संभावित प्रत्याशी रक्षा सरोनिया द्वारा शासकीय आवास को चुनाव कार्यालय बनाने और राजनैतिक गतिविधियों में दुरूपयोग किए जाने की शिकायत की है. उन्होंने तत्काल उनके आवास आवंटन को निरस्त करने की मांग चुनाव आयोग से की है.

Last Updated : Oct 2, 2020, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details