पूर्व कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के भाई ने युवक को मारी गोली - योगेश कटारे
पूर्व कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे
13:43 January 01
भोपाल। अटेर से पूर्व कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे ने साथी के साथ मिलकर एक युवक पर गोली चला दी, जिससे वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
- मामला मंगलवार देर रात का है.
- घटना गोविंदपुरा इलाके की है.
- इकबाल नाम के युवक को गोली मारी गई है.
- इकबाल को राजधानी के 1250 अस्पताल में कराया गया भर्ती.
- इकबाल की हालत बताई जा रही है गंभीर, हाथ में लगी है गोली.
- गोविंदपुरा पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला किया दर्ज.
Last Updated : Jan 1, 2020, 2:03 PM IST