भोपाल। कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे के भाई की गुंदागर्दी सामने आई है. योगेश कटारे ने गोविंदपुरा इलाके में अलाव के सामने हाथ ताप रहे एक युवक पर गोली चला दी है. गोली युवक के हाथ में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. युवक का इलाज जेपी अस्पताल में कराया जा रहा है.
पूर्व कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के भाई की गुंडागर्दी, दिनदहाड़े शख्स पर चलाई गोली - भोपाल न्यूज
भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में कांग्रेस के पूर्व विधायक के हेमंत कटारे के भाई ने एक शख्स पर दिनदहाड़े गोली चला दी. इस घटना में शख्य गंभीर रूप से घायल हो गया है.
पूर्व कांग्रेस विधायक की भाई की गुंडागर्दी
दरअसल सर्दी लगने पर युवक योगेश कटारे के घर के सामने जल रहे अलाव में हाथ तापने लगा, लेकिन पूर्व विधायक के भाई को यह नागवार गुज़रा और युवक से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि योगेश कटारे ने युवक पर फायरिंग कर दी. इस मामले में गोविंदपुरा पुलिस ने योगेश कटारे और उसके अन्य साथी पर 307 धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.