मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: उत्तराधिकार में हुआ ‘बघेलखण्ड अंचल के लोक गायन’ का प्रसारण - singing of Baghelkhand region

भोपाल में चल रही पारंपरिक संगीत की श्रृंखला 'उत्तराधिकार' में ओमप्रकाश गन्धर्व और उनके साथियों ने बघेलखण्ड अंचल के लोक गायन की प्रस्तुति संग्रहालय के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित की गई.

Broadcasting of the folk singing of Baghelkhand region in succession
उत्तराधिकार में हुआ ‘बघेलखण्ड अंचल के लोक गायन’ का प्रसारण

By

Published : Sep 21, 2020, 12:21 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले पारंपरिक संगीत की श्रृंखला 'उत्तराधिकार' में आज ओमप्रकाश गन्धर्व और उनके साथियों द्वारा बघेलखण्ड अंचल के लोक गायन की प्रस्तुति संग्रहालय पेश की गयी.

प्रस्तुति का आरंभ हिंदुली 'बरसा है पनिया' के साथ हुआ इसके बाद 'हमरी जनकपूरी ससुरार', गारी 'पातिन-पातिन रे परि रे पतरिया', फगुआ 'केसर के उड़े फुहारा' और नचनहाई 'जरे भिनसारी की निंदिया', भगत 'खोरिन-खोरिन फिरे शारदा' और कजरी 'हरि रामा पिया गए परदेस' की प्रस्तुतिया दी गयी. आपको बता दें कि ओमप्रकाश गन्धर्व लम्बे समय से गायन के क्षेत्र में सक्रिय हैं. जो बघेली गायन की कई प्रस्तुतियां देश के विभिन्न कला मंचों पर दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details