भोपाल।जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम (Janjatiya Gaurav Diwas Program) में शरीक होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भोपाल पहुंच गए हैं. पीएम मोदी भोपाल में 3 घंटे 55 मिनट तक रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन (Rani Kamlapati Railway Station Inaugurated) भी करेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से जंबूरी मैदान को 60 घंटे तक बंद रखा गया है. शनिवार को भारत सरकार ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj railway station) का नाम बदलकर रानी कमलापति के नाम पर करने को स्वीकृति प्रदान दी थी.
अंग्रेज-कांग्रेस ने आजादी का गलत इतिहास पढ़ाया, देश पर महानायकों का ऋण चुका रहे पीएम मोदी: CM - jamburi maidan
अंग्रेजों और कांग्रेस ने हमेशा इतिहास को गलत ढंग से पढ़ाया, आजादी की लड़ाई के इतिहास को एक परिवार की पीढ़ी का इतिहास बना दिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय योद्धाओं के आजादी में दिए गए योगदान को सही ढंग से देश के सामने रखा है, ये बातें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही है.
![अंग्रेज-कांग्रेस ने आजादी का गलत इतिहास पढ़ाया, देश पर महानायकों का ऋण चुका रहे पीएम मोदी: CM Britishers Congress taught the wrong history of freedom struggle](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13637013-thumbnail-3x2-ddddff.jpg)
पीएम के सम्मान में कोई कमी न रह जाए, इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दिन-रात नंगे पांव दौड़ रहे हैं. इसी दौरान सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अंग्रेजों और कांग्रेस ने हमेशा इतिहास को गलत ढंग से पढ़ाया, आजादी की लड़ाई के इतिहास को एक परिवार की पीढ़ी का इतिहास बना दिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय योद्धाओं के आजादी में दिए गए योगदान को सही ढंग से देश के सामने रखा है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कहा है कि हमारे जनजातीय नायकों ने स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व न्यौछावर किया, लेकिन कांग्रेस और अंग्रेजों ने इतिहास को गलत तरीके से पेश कर उन्हें कभी सम्मान नहीं दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश पर महानायकों के ऋण को चुका रहे हैं.