मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'रामलला' के नाम पर वोट मांगने वाले 'रामराजा' को भूल गए, ओरछा की सुध लेने वाला कोई नहीं: बृजेन्द्र राठौर - Congress MLA Brijendra Singh Rathore

कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे बृजेन्द्र सिंह राठौर ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'रामलला' के नाम पर वोट मांगने वाले 'रामराजा' को भूल गए, ओरछा में मौजूद रामराजा मंदिर और ओरछा के विकास को लेकर उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. पढ़िए पूरी खबर...

Brijendra Singh Rathore
बृजेन्द्र सिंह राठौर

By

Published : Aug 9, 2020, 7:57 AM IST

भोपाल। भगवान राम के नाम पर सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब कांग्रेस ने भाजपा पर भगवान राम को लेकर बड़ा हमला बोला है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि 'रामलला' के नाम पर वोट मांगने वाले 'रामराजा' की चिंता नहीं कर रहे हैं. एक तरफ जहां अयोध्या में भगवान राम 'रामलला' के रूप में विराजमान हैं और वहां की सरकार ने अयोध्या के विकास के लिए कई तरह के काम किए हैं. वहीं दूसरी तरफ रामराजा जो ओरछा में विराजे हैं, ओरछा की सुध लेने वाला कोई भी नहीं है. बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही कमलनाथ सरकार द्वारा ओरछा के विकास के लिए किए गए काम शिवराज सरकार में ठप पड़ गए.

बृजेन्द्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर साधा निशाना

मप्र सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि ओरछा दुनिया में ऐसी जगह है, जहां राजा के रूप में राम जी विराजे हैं. ओरछा ऐसी जगह है जहां हर पहर राजा के रूप में भगवान राम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है.

बृजेन्द्र सिंह राठौर का बयान

ओरछा वो खूबसूरत जगह है, जहां चार-चार नदियां हैं और तीन नदियों का संगम है. ओरछा में बर्ड सेंचुरी है, तो ओरछा चंद्रशेखर आजाद की कर्म स्थली रही है. ओरछा वह जगह है,जहां महाकवि केशव को लेकर आज भी रिसर्च होती है और ओरछा उनकी जन्मस्थली है.

ओरछा से प्रवीर राय जैसी देश की बड़ी कवियत्री और नर्तकी ताल्लुक रखती थी. ओरछा अपने आप में धार्मिक, ऐतिहासिक, प्राकृतिक दृष्टि से काफी सुंदर है. इसलिए ओरछा विश्व पर्यटन स्थल और धार्मिक आस्था का केंद्र है.

कमलनाथ सरकार में हुआ ओरछा का विकास

बृजेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अयोध्या जहां भगवान राम लला के रूप में हैं. उत्तर प्रदेश की सरकार ने वहां इतना भव्य कार्यक्रम किया. वहां सजाने- संवारने, वहां के विकास, पर्यटन से जोड़ने, रेलवे और सड़क से जोड़ने का काम किया है, लेकिन मध्य प्रदेश की वर्तमान सरकार ओरछा के विकास को लेकर उदासीन बैठी है. मुझे कहते हुए अच्छा नहीं लगता है, लेकिन मैं विश्वास और प्रमाण के साथ कह सकता हूं कि ओरछा में 15 वर्षों में भाजपा ने जो किया, उससे ज्यादा विकास का काम मध्यप्रदेश की डेढ़ साल की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने किया है.

बीजेपी को चुनाव के वक्त याद आते हैं राम

कमलनाथ सरकार ने नमस्ते ओरछा कार्यक्रम का आयोजन किया, ओरछा के मंदिर के लिए 35 करोड़ की योजना तैयार की और ओरछा के विकास का रोड मैप तैयार किया. हमारी सरकार में बहुत सारे काम मंजूर भी हो चुके थे, लेकिन भाजपा की सरकार आते ही सारे काम ठप पड़ गए हैं.

ओरछा की सुध लेने वाला कोई नहीं है. राम जी के नाम पर वोट मांगने वाले लोगों को राम जी से कोई लेना देना नहीं है. वह अपनी राजनीति में वोटों के इंतजाम के लिए गुणा भाग लगाते हैं, उसके बाद राम जी को भूल जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details