भोपाल। भगवान राम के नाम पर सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब कांग्रेस ने भाजपा पर भगवान राम को लेकर बड़ा हमला बोला है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि 'रामलला' के नाम पर वोट मांगने वाले 'रामराजा' की चिंता नहीं कर रहे हैं. एक तरफ जहां अयोध्या में भगवान राम 'रामलला' के रूप में विराजमान हैं और वहां की सरकार ने अयोध्या के विकास के लिए कई तरह के काम किए हैं. वहीं दूसरी तरफ रामराजा जो ओरछा में विराजे हैं, ओरछा की सुध लेने वाला कोई भी नहीं है. बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही कमलनाथ सरकार द्वारा ओरछा के विकास के लिए किए गए काम शिवराज सरकार में ठप पड़ गए.
मप्र सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि ओरछा दुनिया में ऐसी जगह है, जहां राजा के रूप में राम जी विराजे हैं. ओरछा ऐसी जगह है जहां हर पहर राजा के रूप में भगवान राम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है.
ओरछा वो खूबसूरत जगह है, जहां चार-चार नदियां हैं और तीन नदियों का संगम है. ओरछा में बर्ड सेंचुरी है, तो ओरछा चंद्रशेखर आजाद की कर्म स्थली रही है. ओरछा वह जगह है,जहां महाकवि केशव को लेकर आज भी रिसर्च होती है और ओरछा उनकी जन्मस्थली है.
ओरछा से प्रवीर राय जैसी देश की बड़ी कवियत्री और नर्तकी ताल्लुक रखती थी. ओरछा अपने आप में धार्मिक, ऐतिहासिक, प्राकृतिक दृष्टि से काफी सुंदर है. इसलिए ओरछा विश्व पर्यटन स्थल और धार्मिक आस्था का केंद्र है.