भोपाल। डीजल-पेट्रोल के बढ़े दामों को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व वाणिज्यकर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कोरोना जैसी इतनी बड़ी महामारी में भी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम देश के लिए किसी त्रासदी से कम नहीं हैं. आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम बहुत कम हैं इसके बावजूद डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं.
कोरोना काल में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना देश के लिए त्रासदी- बृजेन्द्र सिंह राठौर
पूर्व वाणिज्यकर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने डीजल-पेट्रोल के बढ़े दामों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम बहुत कम हैं उसके बावजूद देश में डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं.
बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कौड़ी के दाम में कच्चा तेल मिल रहा है, लेकिन प्रदेश में लगातार दाम बढ़ते जा रहे हैं. देश को इसके खिलाफ आवाज उठाना चाहिए. बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अगर विरोध करते हैं, तो ये सरकार विरोध करने वालों को देशद्रोही साबित करने में जुट जाती है. उन्होंने कहा जो जनता के खिलाफ निर्णय हो रहे हैं, हम इसकी खिलाफत करेंगे. डीजल-पेट्रोल की मूल्य वृद्धि का सवाल है, तो सरकार को उसको वापस लेना चाहिए, नहीं तो कांग्रेस के साथ जनता भी सड़क पर नजर आएगी.