हैदराबाद। केरल में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बीच एक अनोखी शादी चर्चा में है. यहां बाढ़ से फंसे दूल्हा और दुल्हन अनोखे तरीके से शादी समारोह तक पहुंचे. बाढ़ के बीच यह जोड़ा खाना बनाने के बड़े पतीले में बैठकर मैरिज हॉल तक पहुंचा. लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया था, इसके बाद इस जोड़े ने यह फैसला लिया.
खाने के बर्तन में बैठकर शादी स्थल तक पहुंचे दोनों
यह वीडियो केरल के अलप्पुझा का बताया जा रहा है. इस वीडियो में शादी स्थल तक पहुंचने के लिए दूल्हा और दुल्हन को खाना पकाने के बड़े बर्तन का सहारा लेना पड़ा. दोनों ने करीब 500 मीटर तक इस तांबे के बर्तन में यात्रा की और मंदिर तक पहुंचे. दूल्हा आकाश और दुल्हन ऐश्वर्या दोनों चेंगन्नूर के एक अस्पताल में काम करते हैं.