स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए बेहतर कार्य करने वाले नागरिकों और ब्रांड एंबेसडर का सम्मान
नगर निगम भोपाल ने प्रशासन अकादमी में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए बेहतर कार्य करने वालों का सम्मान किया.
भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भोपाल को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम तमाम प्रयास कर रहा है. वहीं स्वच्छता के लिए बेहतर कार्य करने वाले स्वच्छ ग्राही और ब्रांड एंबेसडर को श्रेय देने के लिए भोपाल के प्रशासन एकेडमी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर नंबर वन और नंबर दो पर रही है. इस साल भी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए राजधानी भोपाल को नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है. और वहीं शहरवासी भी भोपाल को स्वच्छ बनाने के लिए उत्साह के साथ कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से भोपाल के नागरिक 2020 में भोपाल को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं वो सराहनीय है.