मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

EOW के समक्ष पेश नहीं हुए कुठियाला, अब कोर्ट में लगाया जाएगा आवेदन - पूर्व कुलपति ब्रजकिशोर कुठियाला

भोपाल में फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता मामले में फंसे पूर्व कुलपति प्रोफेसर ब्रजकिशोर कुठियाला आज भी EOW के सामने एक भी बार पेश नहीं हुए. जिसके अब EOW कुठियाला के खिलाफ एक और आवेदन कोर्ट में लगाने की तैयारी कर रहा है.

EOW के समक्ष पेश नहीं हुए कुठियाला

By

Published : Aug 26, 2019, 9:58 PM IST

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता मामले में फंसे पूर्व कुलपति प्रोफेसर ब्रजकिशोर कुठियाला अब तक EOW के सामने एक भी बार पेश नहीं हुए. माना जा रहा था कि कोर्ट में पेश होने के बाद कुठियाला EOW के दफ्तर पहुंचेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. EOW भी अब कुठियाला के खिलाफ एक और आवेदन कोर्ट में लगाने की तैयारी कर रहा है.

EOW के समक्ष पेश नहीं हुए कुठियाला


बीके कुठियाला 26 अगस्त को भोपाल जिला अदालत में पेश हुए और उन्होंने संपत्ति कुर्क नहीं किए जाने को लेकर एक आवेदन भी कोर्ट में लगाया. कुठियाला कोर्ट के समक्ष तो पेश हो गए, लेकिन EOW के सामने पेश नहीं हुए. जबकि कुठियाला ने कुछ दिन पहले ही EOW के अधिकारियों से संपर्क कर 26 अगस्त को EOW के सामने पेश होने की बात आधिकारियों से कही थी. लेकिन कुठियाला EOW दफ्तर नहीं पहुंचे.

EOW के अधिकारियों का कहना है कि कोर्ट में आवेदन लगाकर कोर्ट से निवेदन किया जाएगा कि कुठियाला EOW में पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं. इसलिए उनके खिलाफ संपत्ति कुर्क और फरार घोषित होना जारी रखी जाए. बता दें कि माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हुई फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितताओं को लेकर EOW ने ब्रजकिशोर कुठियाला समेत 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details