भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव की जीत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी, निकाय चुनाव की तैयारियों में लग गई है. तैयारियों के लिए पार्टी संगठन ने निकाय चुनाव संचालन समिति का गठन किया है, जो निकाय में चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशियों को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों से फीडबैक भी ले रही है. बीजेपी का कहना है कि चुनाव संचालन समिति उम्मीदवारों के नाम और उनकी प्रोफाइल पर विचार कर रही है.
निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी
मध्यप्रदेश में आने वाले समय में नगरी निकाय चुनाव होना है. ऐसे में अब बीजेपी का पूरा फोकस इस निकाय चुनाव पर है. पार्टी ने चुनाव की तैयारियों को लेकर एक समिति का भी गठन किया है. जो प्रदेश में होने वाले इस निकाय चुनाव के संचालन और उम्मीदवारों के नामों पर विचार कर रही है. इसको लेकर बकायदा हजारों की संख्या में आवेदन प्रदेश मुख्यालय भी पहुंचे हैं. बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल का कहना है कि पार्टी की तैयारियां हमेशा रहती हैं और इस को लेकर एक समिति का भी गठन किया है जो संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर रही है, साथ ही स्थानीय नेताओं से भी उनके बारे में फीडबैक लिया जा रहा है.
बीजेपी कर रही है उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा महाकाल की नगरी में बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर, CM शिवराज सहित कई दिग्गज मौजूद
मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की टीम के गठन के बाद से ही निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया था. सबसे पहले प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई थी और अब आने वाले समय में बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग के दौरान भी निकाय चुनाव को लेकर विधायकों से चर्चा की जाएगी.