भोपाल।राजधानी के छोला थाना क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने आत्महत्या अब्दुल्लागंज के उमरिया गांव के पास रेलवे पटरी पर कूदकर की थी. लड़की हिंदू और लड़का मुस्लिम था. दोनों के प्रेम में सामाजिक बंधन सामने आ रहा था, जिसके चलते दोनों ने आत्महत्या कर ली.
स्कूल टाइम से थे दोनों दोस्त
बता दें कि दोनों स्कूल टाइम से दोस्त थे. निशातपुरा के जनता क्वार्टर निवासी युवक ने 10वीं तक पढ़ाई की थी. इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी. इस बीच दोनों की दोस्ती लगातार जारी रही. लड़की छोला के शिव नगर निवासी थी. वो 12वीं में पढ़ाई कर रही थी. लॉकडाउन के कारण दोनों का मिलना भी नहीं हो पाता था . समाज अलग होने के कारण पारिवारिक बंधन उन्हें मिलने भी नहीं दे पा रहे थे. दोनों ने घूमने की योजना बनाई और फिर चुपचाप घर से निकलकर अब्दुल्लागंज पहुंचे, जहां दोनों ने जन शताब्दी एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी.
ट्रेन से कटकर युवक-युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
टैक्सी लेकर गए थे घूमने
मिली जानकारी के अनुसार दोनों भोपाल से एक टैक्सी बुक करके भीमबेटका पहुंचे थे, जिसके लिए दोनों ने 1600 रुपए भी टैक्सी ड्राइवर को दिए थे.
छोला और निशातपुरा में दोनों के गुमशुदगी का मामला हुआ था दर्ज
छोला थाना प्रभारी अनिल प्रसाद मौर्य ने बताया कि दोनों की गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज हुआ है. पहले मृतक के परिजन 20 तारीख को निशातपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, जबकि नाबालिग लड़की के परिजन रात में छोला थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. लड़की नाबालिग होने के कारण पुलिस ने आसपास के थाने में तलाशी शुरू की, जिसके बाद उन्हें 21 तारीख की रात को पता चला कि दो लड़के लड़की ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है. बता दें कि नाबालिग के पास से मोबाइल बरामद किया गया है, इस बात की जानकारी उसके परिजनों को नहीं थी.
लव जिहाद कानून का साइड इफेक्ट
घटना के बाद यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि लव जिहाद कानून बनने के कारण ऐसा हुआ है. यह पहला मामला है जहां राजधानी के युवक और नाबालिग ने सामाजिक बंधन और कानून के डर से आत्महत्या की है. हालांकि अभी तक की जानकारी के अनुसार दोनों के पास से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं बरामद किया गया है.
फिलहाल अब्दुल्ला गंज थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बता दें कि उन्होंने आत्महत्या 19 तारीख को की थी. पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. अब्दुल्लागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.