भोपाल।हंगरी में 2 से 7 फरवरी 2020 तक होने जा रहे 64वें बोस्कोसाई इस्तवान मेमोरियल इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में बॉक्सिंग अकादमी के पूर्व खिलाड़ी गौरव चौहान भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, वो 91 किलोग्राम भारवर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. गौरव चौहान अभी पटियाला में चल रहे नेशनल कैम्प में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं.
हंगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे बॉक्सर गौरव चौहान बता दें की खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने गौरव चौहान को हंगरी में आयोजित टूर्नामेंट में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं और उन्होंने अपने संदेश में कहा है की गौरव चौहान बॉक्सिंग में लगातार मेहनत करते हुए आगे बढ़ रहे हैं, प्रदेश सरकार हर उस खिलाड़ी की प्रतिभा को सराहना करती है जो अपने खेल के माध्यम से प्रदेश और देश का मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा रहे हैं. गौरव चौहान भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर कई पदक प्रदेश और देश को दिलाए हैं.
हंगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे बॉक्सर गौरव चौहान गौरव ने जीते हैं कई नेशनल और इंटरनेशल पदक
गौरव ने साल 2009 से 2017 तक मध्य प्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी में बॉक्सिंग प्रशिक्षक रोशनलाल से बारीकियां सीखी हैं. उन्होंने साल 2012 में आयोजित एसजीएफआई में स्वर्ण पदक, 2015 में केरल में आयोजित राष्ट्रीय खेल में रजत पदक और 2016 में गुवाहाटी में आयोजित सीनियर नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाए . गौरव चौहान ने 2017 में कजाकिस्तान में आयोजित प्रेसीडेंट कप में रजत व साउथ एशियन गेम्स में देश को स्वर्ण पदक दिलाया है. वहीं गौरव चौहान ने अब तक 15 से अधिक पदक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अर्जित किए हैं.
खेल संचालक और युवा कल्याण एस.एल.थाउसेन ने भी गौरव चौहान को शुभकामनाएं देते हुए कहा है की गौरव चौहान अपने प्रतिभा के बल पर अच्छा खेल का प्रदर्शन करेंगे और प्रदेश और देश का मान बढ़ाएंगे.