मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: नेत्रहीन और मूक बधिर छात्रों को दी जाएगी ब्रेल लिपि में छपी किताबें - स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नेत्रहीन बच्चों को ब्रेल लिपि में छपी पुस्तकें दी जाएंगी. पुस्तकों से जुड़ी परेशानी को खत्म करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने ये फैसला लिया है.

bhopal
भोपाल

By

Published : Sep 3, 2020, 4:19 PM IST

भोपाल।कोरोना संक्रमण के चलते शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह से बंद हैं. छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन के माध्यम से लगाई जा रही हैं, लेकिन ऑनलाइन कक्षाओं से नेत्रहीन और मूक बधिर बच्चे पूरी तरह से वंचित हैं, क्योंकि ये छात्र ऑनलाइन कक्षाओं में नहीं पढ़ सकते. हालांकि अब विभाग ने इन छात्रों की समस्याओं को देखते हुए छात्रों को मुफ्त ब्रेल लिपि किताबें देने का फैसला किया है.

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नेत्रहीन बच्चों को ब्रेललिपि पुस्तकों से जुड़ी परेशानी को खत्म करने के लिए ये फैसला लिया गया है. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं तक के बच्चों को ब्रेल लिपि की पुस्तकें दी जाएंगीं. इसको लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी जिला परियोजना अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. ये पुस्तकें नि:शुल्क वितरित की जाएंगी.जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना का कहना है कि शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को 'हमारा घर हमारा स्कूल' अभियान के तहत घर पर ही किताबें मुहैया कराई जा रही हैं. ऐसे में विभाग ने उन छात्रों को भी किताबे देने का फैसला किया है, जो नेत्रहीन और मूकबधिर हैं, इन बच्चों को ब्रेल लिपि में छपी पुस्तके मुफ्त देने के लिए स्कूलों से छात्रों की लिस्ट मांगी गई है. कक्षा पहली से 8वीं तक के बच्चों को ब्रेल लिपि की मुफ्त पुस्तके दी जाएंगी, ये अभियान सितमंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details