भोपाल। भोपाल से शुरु होने वाली प्रस्तावित नई उड़ानों की बुकिंग फिर बंद कर दी गई है. जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस भोपाल से पांच राज्यों के लिए नई उड़ान सेवाएं शुरू कर रही थी. 1 जुलाई से इंडिगो एयरलाइंस की राजा भोज एयरपोर्ट से प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए नई फ्लाइट शुरू हो रही थीं. लेकिन जुलाई से राजा भोज एयरपोर्ट से शुरू होने वाली नई उड़ाने अब रद्द कर दी गई हैं. इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट निरस्त कर भोपाल से इन शहरों में जाने वाले यात्रियों की बुकिंग कैंसिल कर दी गई है. वहीं इंडिगो एयरलाइंस प्रबंधन ने अभी नई तारीख की घोषणा भी नहीं की है. जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट भोपाल से अभी 2 राज्यों दिल्ली और हैदराबाद के लिए उड़ान भरती हैं.
दरअसल, अनलॉक वन की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के साथ ही देश में भी आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकारों के द्वारा कई तरह की छूट दी जा रही है, जिसके तहत अब देश के ज्यादातर राज्यों में दुकाने और ऑफिस खुलने लगे हैं. वहीं रेलवे विभाग की ओर से भी लगातार स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. लोगों के आवागमन को बेहतर बनाने के लिए विमान सेवाएं भी शुरू की गई है. इस समय काफी सीमित दायरे में ही उड़ान सेवाएं जारी है. लेकिन भोपाल से कुछ नई उड़ाने 1 जुलाई से शुरू होनी थी. अचानक ही प्रस्तावित नई उड़ानों की बुकिंग को बंद कर दिया गया है.
नई उड़ानों को लेकर प्रबंधन नहीं दे रहा कोऊ जानकारी