मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल से शुरू होने वाली इंडिगो एयरलाइंस की नई उड़ानें रद्द, सिर्फ हैदराबाद-दिल्ली के लिए मिलेगी फ्लाइट - Bhopal

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट अब 1 जुलाई से भोपाल से नए शहरों के लिए उड़ान नहीं भरेगी. 1 जुलाई से इंडिगो एयरलाइंस की राजा भोज एयरपोर्ट से प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए नई फ्लाइट शुरू हो रही थीं. जो अब रद्द कर दी गई हैं. वहीं नहीं उड़ानों की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है. पढ़िए पूरी खबर..

IndiGo Airlines cancelled its new flights from bhopal late evening
इंडिगो एयरलाइंस ने कैंसल की अपनी नई उड़ाने

By

Published : Jun 27, 2020, 12:35 AM IST

Updated : Jun 27, 2020, 1:19 AM IST

भोपाल। भोपाल से शुरु होने वाली प्रस्तावित नई उड़ानों की बुकिंग फिर बंद कर दी गई है. जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस भोपाल से पांच राज्यों के लिए नई उड़ान सेवाएं शुरू कर रही थी. 1 जुलाई से इंडिगो एयरलाइंस की राजा भोज एयरपोर्ट से प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए नई फ्लाइट शुरू हो रही थीं. लेकिन जुलाई से राजा भोज एयरपोर्ट से शुरू होने वाली नई उड़ाने अब रद्द कर दी गई हैं. इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट निरस्त कर भोपाल से इन शहरों में जाने वाले यात्रियों की बुकिंग कैंसिल कर दी गई है. वहीं इंडिगो एयरलाइंस प्रबंधन ने अभी नई तारीख की घोषणा भी नहीं की है. जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट भोपाल से अभी 2 राज्यों दिल्ली और हैदराबाद के लिए उड़ान भरती हैं.

दरअसल, अनलॉक वन की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के साथ ही देश में भी आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकारों के द्वारा कई तरह की छूट दी जा रही है, जिसके तहत अब देश के ज्यादातर राज्यों में दुकाने और ऑफिस खुलने लगे हैं. वहीं रेलवे विभाग की ओर से भी लगातार स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. लोगों के आवागमन को बेहतर बनाने के लिए विमान सेवाएं भी शुरू की गई है. इस समय काफी सीमित दायरे में ही उड़ान सेवाएं जारी है. लेकिन भोपाल से कुछ नई उड़ाने 1 जुलाई से शुरू होनी थी. अचानक ही प्रस्तावित नई उड़ानों की बुकिंग को बंद कर दिया गया है.
नई उड़ानों को लेकर प्रबंधन नहीं दे रहा कोऊ जानकारी

इंडिगो एयरलाइंस भोपाल से 5 राज्यों के लिए 1 जुलाई से कुछ नई उड़ान सेवाएं शुरू कर रही थी, लेकिन फिलहाल अब बुकिंग कैंसिल कर दी गई है. यह उड़ाने कब तक शुरू हो पाएंगी इसे लेकर भी अभी असमंजस बरकरार है, क्योंकि इंडिगो प्रबंधन और राजा भोज एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. बताया जा रहा है कि 1 जुलाई से राजा भोज एयरपोर्ट से शुरू होने वाली नई उड़ानें अब रद्द कर दी गई हैं.

देर शाम इंडिगो ने की फ्लाइट निरस्त

प्रबंधन का उद्देश्य यही था कि इन शहरों में जाने वाले लोगों को अच्छी सेवाएं मिल सकें, लेकिन देर शाम अचानक ही इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट निरस्त कर भोपाल से इन शहरों में जाने वाले यात्रियों की बुकिंग कैंसिल कर दी है. जिसकी वजह से काफी लोगों को निराशा हुई है, क्योंकि कई लोगों के द्वारा इन शहरों के लिए बुकिंग की गई थी. हालांकि जिन लोगों के द्वारा पहले ही बुकिंग की जा चुकी है, उनको जल्द रिफंड दिया जाएगा.

दिल्ली और हैदराबाद के लिए जारी रहेंगी फ्लाइट

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट अब 1 जुलाई से भोपाल से नए शहरों के लिए फिलहाल उड़ान नहीं भर पाएंगी. इंडिगो एयरलाइंस प्रबंधन ने अभी नई तारीख की घोषणा भी नहीं की है. बताया जा रहा है कि इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट भोपाल से अभी 2 राज्यों के लिए उड़ान भर रही हैं. इंडिगो एयरलाइंस की राजा भोज एयरपोर्ट से फिलहाल दिल्ली और हैदराबाद फ्लाइट जारी रहेगी .

Last Updated : Jun 27, 2020, 1:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details