मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'शत्रु यह अदृश्य है' के जरिए बॉलीवुड सिंगर और एक्टर कर रहे जागरूक - Artists of Bhopal performed

कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रसिद्ध संगीत निर्देशक आमोद कृष्ण भट्ट ने एक गाना कंपोज किया है. जिसे बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने गाया है. गाने में मुंबई, गुवाहाटी, जयपुर और भोपाल के कलाकारों ने अभिनय किया है. गाने को खूब पसंद किया जा रहा है.

Aware people by songs
गाने के जरिए कर रहे लोगों को जागरूक

By

Published : Jun 4, 2020, 7:53 AM IST

Updated : Jun 4, 2020, 1:53 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का सिलसिला जारी है. कोरोना वायरस के खतरे से कैसे हम बच सकते हैं, इसके प्रति जागरूक करने के लिए एक और गाना 'शत्रु यह अदृश्य है' रिलीज हुआ है. यह गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

'शत्रु यह अदृश्य है' के जरिये जागरूकता संदेश

प्रसिद्ध संगीत निर्देशक आमोद कृष्ण भट्ट ने गाने को कंपोज किया है और आवाज उदित नारायण ने दी है. प्रसिद्ध अभिनेता सतीश कौशिक, राजेंद्र गुप्ता, हेमंत पांडे, उदित नारायण और मंत्रा जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है.

संगीत निर्देशक आमोद कृष्ण भट्ट ने बताया कि उन्हें 'शत्रु अदृश्य है' कविता बहुत पसंद आयी, जिसके बाद उन्होंने कविता के लेखक शरद गुप्ता का पता लगाया और फिर गाने में बदलने का काम शुरु किया. 'शत्रु यह अदृश्य है' गाने को आमोद कृष्ण भट्ट ने कंपोज किया है और दुदुल सैकिया ने संगीत दिया है. गीत में तीन नई लाइन भी जोड़ी गयी हैं, जिसे शक़ील अख़्तर ने लिखा है.

संगीत निर्देशक आमोद कृष्ण भट्ट ने बताया कि पहले उन्होंने मोबाइल से गाने को रिकॉर्ड करके सिंगर उदित नारायण को सुनाया. उन्होंने इसे अपनी आवाज दी. अब इसका फिल्मांकन करना था, जिसमें सतीश कौशिक, हेमंत पांडे, उदित नारायण, राजेंद्र गुप्ता और मंत्रा जैसे कलाकारों ने अपने मोबाइल कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड कर के मुंबई, गुवाहाटी, जयपुर और भोपाल से म्यूजिक कंपोज को भेजा. इस गीत को बनाने में लगभग 22 दिन लगे और 1 जून को इसे सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया. इस गाने को अब तक हजारों लोग देख चुके है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details