मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'शेरनी' की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंचीं विद्या बालन, सेल्फी के लिए दौड़े फैन्स - Vidya Balan reached Bhopal

मध्यप्रदेश को बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए तवज्जों दिया जा रहा है. जिसमें बॉलीवुड फिल्मों की कई शूटिंग भोपाल में की जा रही है. इसी के तहत अभिनेत्री विद्या बालन भी अपनी फिल्म शेरनी की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंची.

Bollywood actress Vidya Balan reached Bhopal
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन पहुंची भोपाल

By

Published : Mar 2, 2020, 7:56 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:24 PM IST

भोपाल। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंची. विद्या की फिल्म शेरनी के कुछ सीन भोपाल में शूट किये जाने हैं, जिसके लिए विद्या फ्लाइट से भोपाल एयरपोर्ट पहुंची, जहां उन्हें देखते ही फैन्स में सेल्फी लेने की होड़ लग गई.

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन पहुंची भोपाल

प्रदेश की खूबसूरत प्राकृतिक वादियों और खास तौर पर भोपाल की खूबसूरती को अब बॉलीवुड ने ज्यादा तवज्जो देना शुरू कर दिया है. पिछले काफी समय से भोपाल की कई लोकेशन्स में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग की गयी है. इसी कड़ी में मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन का नाम भी शामिल हो चुका है.

प्रदेश सरकार नई फिल्म नीति के जरिए बॉलीवुड को आकर्षित करने में लगी है, ताकि प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा दिया जा सके. दूसरी ओर अब प्रदेश और भोपाल में बॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्मों की शूटिंग में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. अब तक स्त्री, दबंग 3, कलंक, पंगा, टॉयलेट जैसी बड़ी फिल्में भी प्रदेश के कई स्थानों में शूट की जा चुकी हैं. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की फिल्म की शूटिंग अभी भोपाल में चल रही है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details