मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mahima Chaudhary In Bhopal: बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी पहुंची भोपाल, जनता के बीच गाती दिखीं देशभक्ति गाना - महिला चौधरी ने देशभक्ति गाना गाया

बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी सोमवार को भोपाल पहुंची. जहां अभिनेत्री एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंत्री सारंग के निवास पर पहुंची. यहां उन्होंने जनता के बीच जनदर्शन अनुभव लिया.

Mahima Chaudhary In Bhopal
मंत्री सारंग के निवास पर महिमा चौधरी

By

Published : Aug 14, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 3:41 PM IST

मंत्री सारंग के निवास पर महिमा चौधरी

भोपाल। नेता और अभिनेता लोगों की सुर्खियां बने रहते हैं और जब यह दोनों एक स्थान पर हो तो चर्चा का विषय तो बनता ही है. ऐसा ही चर्चा का विषय बना फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के घर पहुंचने का. अभिनेत्री महिमा चौधरी जैसे ही राजधानी भोपाल पहुंची तो यहां मौजूद लोगों ने उन्हें देखते ही उनकी फिल्म प्रदेश का देश भक्ति गीत गाना शुरू कर दिया. लोगों ने जैसे ही 'यह दुनिया एक दुल्हन दुल्हन के माथे की बिंदिया यह मेरा इंडिया' गीत गाया तो महिमा चौधरी भी उनके साथ में यह गाना गाती हुई नजर आई.

मंत्री सारंग के निवास पर पहुंची अभिनेत्री महिमा चौधरी:मंत्री विश्वास सारंग के निवास पर अभिनेत्री महिमा चौधरी पहुंची. मंत्री के निवास पर हर दिन होने वाले जनदर्शन का अवलोकन किया. जनदर्शन में आई जनता की समस्याओं के निराकरण की व्यवस्थाओं से महिमा चौधरी प्रभावित हुईं. अभिनेत्री महिमा ने जनदर्शन में आई जनता से बात भी की. अभिनेत्री ने कहा "मंत्री सारंग की पहल सभी के लिए मिसाल है. हर रोज जनता की समस्याओं का निराकरण यहां होता है.

मंत्रियों के काम को अभिनेत्री ने किया अनुभव: जनता से मिलने के बाद महिमा चौधरी ने कहा कि "उनको यहां यह देखने को मिला की जनता से जुड़े काम मंत्रियों के यहां कैसे होते हैं. हम सोचते नहीं थे कि जनता से मिलना इतना ऑर्गेनाइज होगा. यहां देखा कि हर उसका अलग-अलग डिपार्टमेंट बना हुआ है, जो समस्या है. एजुकेशन और बिलिंग काउंटर अलग है. रिसिप्ट काउंटर अलग है. उसका रिकॉर्ड मेंटेन होता है, फिर फोन भी लगाया जाता है. जनता की समस्या का समाधान और निराकरण व्यवस्थित ढंग से होता है, इससे मैं प्रभावित हूं. इसके लिए मेहनत तो है ही और समय भी बहुत जरूरी होता है. मंत्री सारंग ने मुझे बताया था की पूरी रात उनके फोन भी बजते रहते हैं. इसको देखकर मैं बहुत प्रभावित हुई हूं. मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव है.

यहां पढ़ें...

कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंची महिमा चौधरी:दरअसल फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी एक निजी मीडिया हाउस की कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रविवार शाम भोपाल पहुंची थीं. उस कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद थे. इस बीच मंच पर ही सार्वजनिक रूप से महिमा चौधरी ने नेताओं की कार्यशैली और उनके काम कैसे किए जाते हैं, उसको देखने की इच्छा जाहिर की थी. जिस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने उन्हें अपने निवास पर आमंत्रित किया था और यहां आने वाली जनता की समस्याओं का निराकरण कैसे होता है, उसको जानने के लिए उन्हें बुलाया था. जिसे देखने के लिए महिमा चौधरी यहां पहुंची थी.

Last Updated : Aug 14, 2023, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details