भोपाल। शहर के बड़े तालाब स्थित बोट क्ल्ब पर सेल्फी पॉइंट को शुरू किया गया, इसका शुभारंभ बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने किया. इस सेल्फी पॉइंट की ख़ासियत ये है कि, इसे कई किलोग्राम प्लास्टिक वेस्ट से बनाया गया है, ताकि लोगों में जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया जा सकें.
प्लास्टिक वेस्ट से बनाए गए सेल्फी पॉइंट का अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने किया शुभारंभ - bhopal
भोपाल के बड़े तालाब स्थित बोट क्ल्ब पर आज बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ किया. सेल्फी पॉइंट कई किलोग्राम प्लास्टिक वेस्ट से बनाया गया है.
क्लाइमेट वॉरियर बनी बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने इस दौरान कहा कि, 'भोपाल के लोग पहले से ही क्लाइमेट वॉरियर हैं. क्योंकि वो पहले से ही अपने शहर को काफी साफ रखते हैं. फिर भी मैं यह कहना चाहती हूं कि, आप लोग दूसरों के लिए उदाहरण बने, पर्यावरण के प्रति अपने नॉलेज को सबके साथ बांटे. क्योंकि हमारा घर हमारा ग्रह है. अगर हम इसकी रक्षा आज नहीं करेंगे, तो बहुत देर हो जाएंगी. हमें अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए इसकी रक्षा करनी पड़ेगी. लगातार जलवायु परिवर्तन हो रहा है, प्रदूषण बढ़ रहा है, यह सब हमारे कारण हो रहा है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे सुधारें'.
वहीं बॉलीवुड में अपनी महिला प्रधान फिल्मों के बारे में अभिनेत्री भूमि का कहना है कि 'मैं बहुत लकी हूं, जो मुझे ऐसी फिल्में करने का मौका मिल रहा है. बता दें कि, अभिनेत्री भूमि बॉलीवुड में अपनी महिला प्रधान और सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्में करने के कारण काफी मशहूर हुई हैं. आखरी बार उन्हें 'शूटर दादी' फ़िल्म में देखा गया, जिसमें उन्होंने शूटर दादी के नाम से मशहूर किरदार निभाया था.