भोपाल। एमपी कांग्रेस ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्विटर पर लिखा- जासूसी में लिप्त मोदी सरकार, जज, मंत्री, पत्रकार और आरएसएस नेता शिकार. मोदी सरकार द्वारा आरएसएस नेताओं और पत्रकारों सहित कई जजों के फोन की जासूसी की खबर हैरान करती है. मोदी जी, बेनकाब होने से इतना डर लगता है? 'अबकी बार, कायर सरकार. वहीं अगले ट्वीट में लिखा- शिवराज का किसानों पर वार, गेहूं खरीदी में 27 लाख की रिश्वतखोरी. विधायक खरीदकर मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह ने सबसे पहले किसानों की कर्जमाफी योजना बंद की, और अब हर जगह किसानों से वसूली कर अपना किसान विरोधी चेहरा दिखा रहे हैं. शिवराज जी, इतनी निर्लज्जता क्यों?
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से ही एमपी कांग्रेस ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- मोदी और शाह विकास कर रहे हैं, बैंगलोर की एक लड़की की जासूसी से शुरू हुई विकास यात्रा अब देश के पत्रकारों, जजों और नेताओं तक पहुंच गई है. 'धन्यवाद मोदी जी'. वहीं एक और ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- कमाई गुल, महंगाई फुल. वहीं एमपी कांग्रेस ने बीजेपी का नया नाम बोगस जासूस पार्टी रखा है.