मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात युवती की मिली लाश, नहीं हो सकी शिनाख्त - पुलिस और एफएसएल की टीम

राजधानी के गौतम नगर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गौतम नगर पुलिस को अज्ञात युवती की मिली लाश

By

Published : Sep 12, 2019, 12:08 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 12:25 PM IST

भोपाल। शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जांच के बाद भी मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

गौतम नगर पुलिस को अज्ञात महिला की मिली लाश

एसआई एस एन तिवारी ने बताया कि गौतम नगर खंडहर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो लाश सड़ी हुई मिली. महिला की उम्र लगभग 32 से 35 साल के बीच है. इसके बाद एफएसएल (विधि विज्ञान प्रयोग शाला) की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन किसी भी तरह की जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है. शव के पास से कोई परिचय पत्र या दस्तावेज भी नहीं मिले हैं. गौतम नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को देखकर युवती की हत्या की आशंका है. पुलिस युवती के बारे में आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर रही है और पता लगा रही है कि ये युवती कहां की रहने वाली थी.

Last Updated : Sep 12, 2019, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details