भोपाल। राजधानी भोपाल पिपलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत जंबूरी मैदान में पेड़ पर दो दोस्तों की संदिग्ध स्थिति शव लटके हुए मिले हैं. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच में जुट गई है. दोनों दोस्त पिपलानी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे, और खास दोस्त थे. दोनों की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया, या फिर दोनों ने आत्महत्या की, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- परिजनों ने पेड़ से उतारे शव, डॉक्टरों ने दोनों को मृत किया घोषित
दोनों दोस्तों के शव पेड़ पर लटके होने की सूचना मिलते ही, परिजन मौके पर पहुंचे, और शव को पेड़ से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
- नायलॉन की रस्सी से लटके मिले थे दोनों मित्र