मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल : जंबूरी मैदान के एक पेड़ पर लटके मिले दो दोस्तों के शव, हत्या या आत्महत्या खुलासा नहीं - Piplani police station area

भोपाल में पिपलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत जंबूरी मैदान में एक पेड़ पर दो दोस्तों के शव फांसी के फंदे पर झूलते मिले हैं, ये हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Bhopal
जंबूरी मैदान में मिले दो युवकों के शव

By

Published : Dec 16, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 12:53 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल पिपलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत जंबूरी मैदान में पेड़ पर दो दोस्तों की संदिग्ध स्थिति शव लटके हुए मिले हैं. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच में जुट गई है. दोनों दोस्त पिपलानी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे, और खास दोस्त थे. दोनों की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया, या फिर दोनों ने आत्महत्या की, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जंबूरी मैदान में मिले दो युवकों के शव
  • परिजनों ने पेड़ से उतारे शव, डॉक्टरों ने दोनों को मृत किया घोषित

दोनों दोस्तों के शव पेड़ पर लटके होने की सूचना मिलते ही, परिजन मौके पर पहुंचे, और शव को पेड़ से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

  • नायलॉन की रस्सी से लटके मिले थे दोनों मित्र

दोनों मित्र नायलॉन की रस्सी में लटके मिले थे, पुलिस मान रही है, कि यह दोनों रस्सी लेकर गए और फांसी लगा ली, पर दोनों ने फांसी क्यों लगाई अभी इस कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. इनमें से एक का नाम राजा जाटव है, जिसकी उम्र 20 साल है, वहीं दूसरे मृतक का नाम समीर बेन है, जिसकी उम्र 19 साल है.

  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की जांच

प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या ही मान रही है कि दोनों ने नायलॉन की रस्सी खरीदी और जाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, कि हत्या है या आत्महत्या. वहीं पुलिस का कहना है कि अभी इसके कारण अज्ञात हैं और परिजन भी गमगीन हैं, जिसके चलते पूछताछ नहीं हो पा रही है. पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

Last Updated : Dec 16, 2020, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details