भोपाल। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम पर्यटन के क्षेत्र में लगातार नवाचार कर रहा है. इसी के तहत अब बच्चों के लिए बोट्स का इंतजाम किया गया है. फिलहाल रविवार को ट्रायल के रूप में बोट्स को भोपाल के सैर सपाटा में उतारा गया. एक-दो दिन के बाद बच्चे खुद अपनी बोट्स पानी में चला पाएंगे.
बोटिंग को लेकर बच्चों में उत्साह :भोपाल में बच्चों के मनोरंजन की पसंदीदा जगह सैर सपाटा में एक नया आकर्षण जुड़ा है. वाटर स्पोर्ट्स के रूप में बच्चों के लिए किड्स पैडल बोट से बोटिंग करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. बच्चों में पैदल बोट को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और बच्चे बड़ी संख्या में अपने अभिभावकों के साथ सैर सपाटा पहुंच रहे हैं. मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक सोहैल क़ादिर ने बताया कि सैरसपाटा में कम गहराई का एक बोटिंग पूल निर्मित किया गया है. साथ ही बच्चों को नई ट्रेंडी लाइफ जैकेट्स भी पहनाई जा रही है.