मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब डॉक्टरों की लोकेशन की मिलेगी सटीक जानकारी, जानिए कैसे - भोपाल न्यूज

भोपाल में जिला अस्पताल में अब डॉक्टरों के कैबिन के बाहर सूचना बोर्ड लगाए जाएंगें. जिससे मरीजों को पता रहे डॉक्टर कहां हैं.

boards will be kept outside doctors' cabin
सूचना बोर्ड के जरिए अब पता चलेगा कि कहां हैं डॉक्टर

By

Published : Dec 3, 2019, 12:05 AM IST

भोपाल। जिला अस्पताल में अब ये जानकारी मरीजों को मिल सकेगी कि डॉक्टर कैबिन में हैं या नहीं. क्योंकि जिला अस्पताल में अब सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे, जिसके जरिए डॉक्टरों की जानकारी मरीजों को मिल सकेगी.

सूचना बोर्ड के जरिए अब पता चलेगा कि कहां हैं डॉक्टर

मिलेगी डॉक्टरों की सटीक जानकारी
इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ.अल्का परगानिया ने बताया कि अस्पताल में एक डॉक्टर को कई तरह के काम होते है. जिसकी वजह से वो हमेशा अपने कैबिन में नहीं रह पाते. इसके साथ ही इलाज के अलावा उन्हें शिविर में भी जाना पड़ता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए अब डॉक्टर्स के कैबिन में न होने पर केबिन के बाहर सूचना बोर्ड लगा दिया जाएगा. जिससे पता रहे कि डॉक्टर उस समय कहां हैं.

दूसरे डॉक्टर से मिल सकेगा तुरंत इलाज
इस सूचना बोर्ड को लगाने का मुख्य उद्देश्य ये है कि अगर मरीज को इलाज की सख्त जरूरत हो और उस समय सम्बंधित डॉक्टर मौजूद नहीं हो. तो ऐसे में कंफ्यूजन की स्थिति ना बने और किसी दूसरे डॉक्टर से मरीज को जल्द से जल्द इलाज मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details