भोपाल। मध्यप्रदेश में साल 2006 में पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा बंद कर दी गई थी, इसके बाद से ही स्कूल स्तर पर ये परीक्षाएं आयोजित की जाती थी. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में भारत सरकार के किए गए संशोधन और मध्यप्रदेश शासन के नॉटिफिकेशन के मुताबिक 5वीं और 8वीं की अब तक परीक्षाएं डिटेंशन पॉलिसी पर होती थी, पर अब इस साल से शिक्षा के प्रति गंभीरता बढ़ाने के उद्देश्य से ये परीक्षा बोर्ड पैटर्न में आयोजित की जा रही है.
इस बारे में जानकारी देते हुए लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने बताया कि प्रदेश के बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इस साल पांचवी और आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न से कराई जाएगी, ये परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च 2020 तक संपन्न होंगी.