भोपाल। प्रदेश में जारी लॉकडाउन की वजह से माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 14 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी थी. वहीं शनिवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षाओं से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश एक बार फिर से जारी किए हैं. निर्देश में बताया गया है कि वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मंडल के द्वारा शेष बची हुई परीक्षाएं कंडक्ट कराना अब संभव नहीं है. इसलिए सिर्फ उन्हीं विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिन विषयों की छात्रों को उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए जरूरत होती है.
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं, उसमें बताया गया है कि जिन विषयों की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी उनके मूल्यांकन /अंक योजना अलग से निर्धारित की जाएगी. इसमें नियमित और दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग विषयों की परीक्षाएं ली जाएंगी. नियमित छात्रों की वोकेशनल विषयों की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी. वहीं निर्देश में ये भी बताया गया है कि लॉकडाउन खत्म होने के 10 दिन बाद शेष विषयों की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी और 3 दिन बाद मूल्यांकन कार्य भी शुरू हो जाएगा.
10वीं के इन विषयों की होगी परीक्षा
- विशिष्ट भाषा (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू)
- द्वितीय व तृतीय भाषा (सामान्य)
- द्वितीय व तृतीय भाषा हिंदी
12वीं के इन विषयों की होंगी परीक्षाएं (नियमित) - बायोलॉजी
- हायर मैथेमेटिक्स
- रसायनशास्त्र
- अर्थशास्त्र
- राजनीति शास्त्र
- शारीरिक शिक्षा
- भूगोल
- बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी
- व्यावसायिक अर्थशास्त्र
- क्रॉप प्रोडक्शन एंड हर्टिक्लचर
- एनिमल हस्बेंड्री, मिल्क ट्रेड एंड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिसरीज
- भारतीय कला का इतिहास
- स्टिल लाइफ एंड डिजाइन
- शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य
- विज्ञान के तत्व
- वोकेशनल कोर्स प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रश्नपत्र
12वीं की इन विषयों की नहीं होंगी परीक्षाएं (नियमित)
- बायोटेक्नोलॉजी
- नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के निम्नलिखित विषय
-आईटी
-सिक्युरिटी
-ब्यूटी एंड वेलनेस