भोपाल। बैरसिया विकासखंड के जनपद सभाकक्ष में विकास खंड स्तरीय समंवय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपेंद्र सिंह सेंगर मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान मौजूद समस्त बैंकर्स के सामने मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्व-सहायता समूह के बैंक बचत खाते, समूह के बैंक लिंकेज सहित अन्य शासकीय योजनाओं के समय पर निराकरण करने और वक्त रहते लक्ष्य पूर्ण करने के संबध में चर्चा की गई.
विकासखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में हुए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा
राजधानी भोपाल में विकास खंड स्तरीय समंवय समिति की मीटिंग सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न योजनाओं को लेकर बैंकर्स के साथ जनपद के अधिकारी मौजूद रहे.
कृषि सखी प्रशिक्षण का समापन
विकासखंड के सामुदायिक प्रशिक्षण शिविर में 2 दिवसीय कृषि सखी प्रशिक्षण का समापन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से जैविक खेती के विस्तार और जैविक पद्धति पर कार्य करने पर ट्रेनिंग दी गई. वहीं प्रशिक्षण के दौरान जैविक खेती को बढ़ावा देने और बाहरी रसायन से दूर रहने के लिए सबंधित जानकारी दी गई. बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत से जिला परियोजना प्रबंधक रेखा पांडे, आजीविका मिशन की ब्लॉक मैनेजर शहाना खान, बैंक आफ इंडिया से ब्रांच मैनेजर, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक से बैरसिया, दिल्लौद, बरखेड़ा के ब्रांच मैनेजर सहित समस्त ब्लॉक टीम उपस्थित रही. प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम संकुल स्तरीय संगठन अध्यक्ष साधना मालवीय द्वारा किया गया.