भोपाल । मथुरा घूमने जाना एक कपल को भारी पड़ गया. उनकी पेन ड्राइव गुम गई थी. पेन ड्राइव एक बदमाश के हाथ लग गई. डाक्यूमेंट्स और पर्सनल फोटो के नाम पर बदमाश उस कपल को ब्लैकमेल करने लगा. हालांकि शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को मधुरा से दबोच लिया है.
प्रेमी युगल का 'सिरदर्द' बनी पेन ड्राइव ! - मथुरा ब्लैकमेलर गिरफ्तार भोपाल
भोपाल के प्रेमी प्रेमिका मथुरा घूमने क्या गए, आफत मोल ले ली. वहां उनकी पेन ड्राइव किसी बदमाश के हाथ लग गई. बदमाश उन्हे ब्लैकमेल करने लगा. लेकिन पुलिस की चुस्ती से आरोपी मथुरा में पकड़ा गया.
![प्रेमी युगल का 'सिरदर्द' बनी पेन ड्राइव ! blackmailer arrest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10513437-thumbnail-3x2-black.jpg)
मामला बागसेवनिया थाना इलाके का है. एक फरियादी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, कि मथुरा में घूमने के दौरान उनकी पेन ड्राइव गुम हो गई थी. पेन ड्राइव एक बदमाश के हाथ लग गई. पेन ड्राइव में कपल के डॉक्यूमेंट्स, पर्सनल फोटो और वीडियो हैं. बदमाश उन्हें फोन करके ब्लैकमेल कर रहा है. ब्लैकमेलर उनसे ₹525000 मांग रहा है. पैसे नहीं देने पर पर्सनल फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है.
बागसेवनिया पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए यूपी पुलिस की मदद ली. यूपी की मथुरा पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर आरोपी को ट्रेस कर लिया. आरोपी का नाम फिरोज खान है. वो 19 साल का है. मथुरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भोपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से पेन ड्राइव जब्त कर ली है. पुलिस जांच कर रही है कि कहीं पेन ड्राइव से कोई फोटो या वीडियो आरोपी ने कॉपी तो नहीं की है.