भोपाल।बुधवार को हमीदिया अस्पताल में गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन ऑफिस के सामने ब्लैक फंगस के इलाज के लिए भर्ती मरीजों के परिजनों ने हंगामा कर दिया. सैकड़ों की तादाद में मरीज के परिजनों डीन ऑफिस के सामने इंजेक्शन की मांग कर रहे थे. परिजनों आरोप लगाया कि उन्हें 3 दिन से घुमाया जा रहा है. डीन ऑफिस के चक्कर लगवाए जा रहे हैं. अस्पताल वाले लिखकर दे रहे हैं.
- बढ़ती मांग के कारण नहीं हो रही सप्लाई
दरअसल इससे पहले भी डीन ऑफिस में मरीज के परिजन इंजेक्शन के लिए परेशान हो रहे है. पहले उन्हें दो इंजेक्शन मिल रहे थे, लेकिन अब एक भी इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है. मंगलवार तक 160 इंजेक्शन हमीदिया अस्पताल के मेडिकल स्टोर से मरीज के परिजनों को भेजे जा चुके हैं. बुधवार को दोपहर तक इंजेक्शन की कमी हो गई एंफोटरइसिन बी (Amphotericin B) की मांग लगातार बढ़ने से उसकी आपूर्ति नहीं हो पा रही है. सरकार द्वारा डीन ऑफिस में कागज जमा करने के बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल से इंजेक्शन उपलब्ध कराने की बात कही गई थी, लेकिन लगातार इसकी कमी होने के कारण मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है.
हमीदिया में ब्लैक फंगस का कहर, 49 मरीज भर्ती, 2 गंभीर
- चार दिनों से परेशान हो रहे परिजन
मरीज के परिजनों ने बताया कि उनसे कहा गया था कि 2 बजे के बाद नए फॉर्म दिए जाएंगे. लेकिन अब खिड़की बंद कर दी है और फार्म देना बंद कर दिए है. कोई सुनने वाला नहीं है. अब कह रहे हैं की कल आना. हम चार चार दिन से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है. हमारे मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है उसके चेहरे नाक और आंखों पर सूजन आ चुकी है. उसे इंजेक्शन की बहुत ज्यादा जरूरत है डॉक्टर कह रहे हैं इंजेक्शन लेकर आओ नहीं तो हम मरीज को नहीं बचा पाएंगे. ऐसे में हम क्या करें यहां पर मरीज के लिए इंजेक्शन लेने आए हैं. लेकिन यहां कोई बात करने वाला नहीं है.
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया ट्वीट