मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में black fungus महामारी घोषित, CM शिवराज ने दिए आदेश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने black fungus को महामारी घोषित कर दिया है.

By

Published : May 22, 2021, 12:20 AM IST

Updated : May 22, 2021, 7:01 AM IST

मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस महामारी घोषित
मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस महामारी घोषित

भोपाल। देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी कोरोना की समीक्षा के दौरान ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया. इस दौरान सीएम ने कोरोना संबंधित चर्चा भी की.

ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया

सीएम ने कोरोना की समीक्षा के दौरान ब्लैक फंगस बीमारी के उपचार की अच्छी से अच्छी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिन मरीजों का ऑपरेशन हुआ है उन्हें एंफोटेरीसिन बी इंजेक्शन मिल जाए यह सुनिश्चित करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने जिलों के अधिकारियों से कहा 31 मई तक सभी जिलों को कोरोना मुक्त करना है और पॉजिटिविटी को शून्य पर लाना है. इसके लिए गांव और शहरी क्षेत्रों में एग्रेसिव टेस्टिंग करनी होगी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएं.

शादी-विवाह 10 दिन तक टाले

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए सामूहिक सहयोग जरूरी है. सीएम ने कहा कि दिल पर पत्थर रखकर 10 दिन तक शादी-विवाह टालें. कोराेना संक्रमण दर कम हो जाएगी, तो जून में विवाह समारोह की छूट दी जा सकती है. ग्रामीण इलाकाें में संक्रमण कम हो रहा है. टेस्ट ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए. जिन गांवों में पॉजिटिव मरीज हैं, वहां आने-जाने पर प्रतिबंधित करें.

वैक्सीन के 5 करोड़ 19 लाख डोज का ऑर्डर

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन के अलावा कोई सुरक्षा चक्र है, तो वह वैक्सीन है. सरकार ने 18 से 44 साल तक आयु के लोगों के लिए वैक्सीन के 5 करोड़ 19 लाख डोज का ऑर्डर दिया है. वैक्सीन की सप्लाई को लेकर केंद्र सरकार और निर्माण कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है, ताकि जल्दी से जल्दी वैक्सीन मप्र को मिल सके.

Black Fungus का बच्चों में भी खतरा, ऐसे करें बचाव

5 जिलों में 10% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट

सीएम ने कहा कि सिर्फ 5 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ऊपर है. इसमें भोपाल, इंदौर, रीवा, उज्जैन और अनुरपुर शामिल है. इसके अलावा 17 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5% से कम हो गया है. इसमें छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया, मुरैना, शिवपुरी, अशोक नगर, छिंदवाड़ा, हरदा, निवाड़ी, अलीराजपुर, खंडवा और बड़वानी शामिल है. सीएम ने नरसिंहपुर, कटनी जिले की समीक्षा के दौरान आईसीयू बेड बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं साथ ही तीसरी लहर की तैयारी के लिए बच्चों का वार्ड बनाए जाने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं मंडला जिले में 1% से भी कम पॉजिटिविटी रेट होने पर सीएम ने जिला प्रशासन और प्रभारी मंत्री को बधाई दी.

Last Updated : May 22, 2021, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details