भोपाल। देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी कोरोना की समीक्षा के दौरान ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया. इस दौरान सीएम ने कोरोना संबंधित चर्चा भी की.
ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया
सीएम ने कोरोना की समीक्षा के दौरान ब्लैक फंगस बीमारी के उपचार की अच्छी से अच्छी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिन मरीजों का ऑपरेशन हुआ है उन्हें एंफोटेरीसिन बी इंजेक्शन मिल जाए यह सुनिश्चित करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने जिलों के अधिकारियों से कहा 31 मई तक सभी जिलों को कोरोना मुक्त करना है और पॉजिटिविटी को शून्य पर लाना है. इसके लिए गांव और शहरी क्षेत्रों में एग्रेसिव टेस्टिंग करनी होगी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएं.
शादी-विवाह 10 दिन तक टाले
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए सामूहिक सहयोग जरूरी है. सीएम ने कहा कि दिल पर पत्थर रखकर 10 दिन तक शादी-विवाह टालें. कोराेना संक्रमण दर कम हो जाएगी, तो जून में विवाह समारोह की छूट दी जा सकती है. ग्रामीण इलाकाें में संक्रमण कम हो रहा है. टेस्ट ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए. जिन गांवों में पॉजिटिव मरीज हैं, वहां आने-जाने पर प्रतिबंधित करें.