भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला की अग्रिम जमानत पर 21 जून को सुनवाई होगी. कुठियाला की अग्रिम जमानत के आवेदन को लेकर स्पेशल कोर्ट ने ईओडब्ल्यू से जवाब मांगा है.
MCU के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला की अग्रिम जमानत पर 21 जून को होगी सुनवाई, कोर्ट ने EOW से मांगा जवाब
माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला की अग्रिम जमानत की सुनवाई टल गई है. यह सुनवाई अब 21 जून को होगी.
माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में नियुक्ति और आर्थिक अनियमितताओं में फंसे पूर्व कुलपति प्रोफ़ेसर बीके कुठियाला की ओर से जिला अदालत में अग्रिम जमानत के लिए मंगलवार को अर्जी पेश की थी. लेकिन वकीलों की हड़ताल के चलते उसे बुधवार को पेश किया जाना था. जहां बुधवार को सुनवाई नहीं हो पाई. बीके कुठियाला मामले की सुनवाई अब 21 जून को होगी.
ईओडब्ल्यू के डीजी केएन तिवारी का कहना है कि 18 जून को होने वाली सुनवाई प्रदेश के वकीलों की हड़ताल के चलते नहीं हो पाई. 21 जून को इस मामले पर सुनवाई होगी. इस बीच बीके कुठियाला द्वारा दिए गए मेडिकल सर्टिफिकेट पर परीक्षण किया जाएगा. मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर पूछताछ की जाएगी.