मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बयान दर्ज कराने EOW पहुंचे बीके कुठियाला, अधिकारी कर रहे पूछताछ - ब्रजमोहन कुठियाला EOW पहुंचे

भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ब्रजमोहन कुठियाला EOW पहुंचे. यहां अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.

EOW

By

Published : Sep 11, 2019, 3:33 PM IST

भोपाल। भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों के मामले में एमसीयू के पूर्व कुलपति ब्रजमोहन कुठियाला एक बार फिर EOW बयान दर्ज कराने पहुंचे. कुठियाला मामले से जुड़े तमाम दस्तावेज लेकर अपने वकील के साथ बयान दर्ज कराने पहुंचे है. पिछली बार पूछताछ के दौरान कुठियाला ने कहा था कि जो भी उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत हैं और उन्होंने सभी निर्णय शासन के नियमों के हिसाब से किए हैं.

बयान दर्ज कराने EOW पहुंचे बीके कुठियाला

बयान के लिए पहुंचे कुठियाला से EOW अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ के लिए अधिकारियों ने सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है, जिसके आधार पर उनके बयान लिए जा रहे हैं. ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब EOW को कुठियाला से लेना है.

यह भी पढ़ें- 9/11 का वो काला दिन, जब आतंकी मंसूबों का गवाह बना अमेरिका

कुछ प्रमुख सवाल

  • 1297 अध्ययन केंद्रों की जरूरत क्यों पड़ी?
  • परिचितों को ही अध्ययन केंद्र खोलने की अनुमति क्यों दी - अध्ययन केंद्र खोलने के लिए नियमों को क्यों बदला गया?
  • 4 किताबों के प्रकाशन में एक करोड़ से भी ज्यादा खर्च क्यों हुए?
  • एक वेबसाइट होते हुए भी दूसरी क्यों शुरू की गई?
  • भर्ती और नियुक्तियों को लेकर भी सवाल पूछे जाएंगे?

ABOUT THE AUTHOR

...view details