भोपाल। भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों के मामले में एमसीयू के पूर्व कुलपति ब्रजमोहन कुठियाला एक बार फिर EOW बयान दर्ज कराने पहुंचे. कुठियाला मामले से जुड़े तमाम दस्तावेज लेकर अपने वकील के साथ बयान दर्ज कराने पहुंचे है. पिछली बार पूछताछ के दौरान कुठियाला ने कहा था कि जो भी उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत हैं और उन्होंने सभी निर्णय शासन के नियमों के हिसाब से किए हैं.
बयान के लिए पहुंचे कुठियाला से EOW अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ के लिए अधिकारियों ने सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है, जिसके आधार पर उनके बयान लिए जा रहे हैं. ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब EOW को कुठियाला से लेना है.