मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP विधानसभा सत्र से पहले BJP विधायकों की 'पाठशाला'

महाकाल की नगरी उज्जैन में 13 और 14 फरवरी को बीजेपी अपने विधायकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करने जा रही है. जानिए पूरी खबर

BJP's training class to be held in Ujjain on 13 and 14 February
विधानसभा सत्र से पहले BJP विधायकों की 'पाठशाला'

By

Published : Feb 10, 2021, 10:47 PM IST

भोपाल :मध्यप्रदेश में 22 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले बीजेपी अपना प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है. महाकाल की नगरी उज्जैन में 13 और 14 फरवरी को बीजेपी विधायकों के लिए 2 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए पार्टी ने सभी विधायकों को बुलावा भेजा है. इसके साथ ही प्रशिक्षण शिविर में सिंधिया समर्थक विधायकों पर खास तौर पर फोकस रखा जाएगा.

MP विधानसभा सत्र से पहले BJP विधायकों की 'पाठशाला'

उज्जैन में बीजेपी विधायकों की पाठशाला

बीजेपी में इन दिनों प्रशिक्षण पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद अब बीजेपी का फोकस अपने विधायकों पर है. जिनमें खासकर सिंधिया समर्थक विधायकों पर पार्टी का ज्यादा फोकस रहेगा. प्रशिक्षण शिविर इस मायने में भी महत्वपूर्ण होगा कि इसमें कांग्रेस से दल बदलकर बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया समर्थक विधायक भी शामिल होंगे. हालांकि बीजेपी प्रशिक्षण शिविर को लेकर सिर्फ समय-समय पर अपने विधायकों से मिलने की बात कह रही है.

ये भी पढ़े : अपने ही गढ़ में BJP के पोस्टर्स से गायब 'महाराज' !

सिंधिया समर्थकों के लिए रहेगा खास ?

दरअसल बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर इसलिए भी खास माना जा रहा है. क्योंकि इसमें पहली बार बीजेपी के सभी विधायक और खासतौर से सिंधिया समर्थक विधायक शामिल होंगे. ऐसे में पार्टी की रीति नीति ,पार्टी की विचारधारा के अलावा दल बदलकर आने वाले नेताओं और मूल बीजेपी नेताओं के बीच सामंजस कैसे बन सके, इसको लेकर भी प्रयास किए जाएंगे. इसके अलावा 22 फरवरी से विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है और सत्र से पहले बीजेपी अपने विधायकों को शांत रखने की कोशिश में लगी है, ताकि विधानसभा सत्र के दौरान किसी तरह की चूक ना हो. क्योंकि इसी दौरान विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव भी होने हैं.

पार्टी के बड़े नेता होंगे शामिल

उज्जैन में पार्टी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में विधायकों को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और उसमें बीजेपी विधायकों की भूमिका को लेकर मंथन होगा. बीजेपी विधानसभा सत्र के दौरान भी विधायकों की भूमिका को लेकर चर्चा करेगी. साथ ही विपक्ष की रणनीति को भांपकर बीजेपी अपना रवैया और विधायकों के व्यवहार को लेकर उनकी भूमिका तय करेगी. पार्टी के लिए यह प्रशिक्षण शिविर बहुत खास होगा,अब देखना होगा कि बीजेपी के लिए यह शिविर कितना कारगर साबित होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details