मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पचमढ़ी में बीजेपी विधायकों की लगेगी पाठशाला, मिशन 2023 पर बनेगी रणनीति - बीजेपी का मिशन 2023

22 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा बजट सत्र से पहले बीजेपी विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है. 13 और 14 फरवरी को पचमढ़ी में आयोजित हो रहे दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में विधानसभा में विधायक की भूमिका उनके अधिकार सहित कई गुर सिखाए जाएगी.

bjp
बीजेपी

By

Published : Feb 3, 2021, 7:09 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव के साथ-साथ अब मिशन 2023 की भी शुरुआत कर दी है. 13 और 14 फरवरी को पचमढ़ी में बीजेपी विधायकों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह प्रशिक्षण शिविर खासतौर पर 22 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र और साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर है.


टीम वीडी शर्मा भी रहेगी प्रशिक्षण शिविर में मौजूद
पचमढ़ी में होने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की पूरी टीम मौजूद रहेगी. प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की एक बड़ी वजह यह भी है कि सत्ता और संगठन में बेहतर समन्वय हो सके. सत्ता और संगठन मिलकर आने वाले नगरीय निकाय चुनाव और साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे और रणनीति तैयार की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी आने वाले विधानसभा चुनाव में कोई भी लापरवाही नहीं करना चाहती है और यही वजह है कि अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है.

वीडी शर्मा

6 बिंदुओं पर होगा शिविर का फोकस

बताया जा रहा है कि दो दिवसीय विधायकों के प्रशिक्षण शिविर के लिए 6 बिंदु तय किए गए हैं. जिनमें मुख्य रूप से विधानसभा में विधायक की भूमिका, उनके अधिकार, आपसी समन्वय, समय का प्रबंधन, मीडिया प्रबंधन और पर्सनाल्टी डेवलपमेंट शामिल है. वही सोशल मीडिया को लेकर भी इस शिविर में चर्चा की जाएगी. इन बिंदुओं पर ही फोकस करते हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश के सभी मंत्री भी पंचमढ़ी में ही मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सिंधिया समर्थक विधायक भी बीजेपी की रीति नीति को इस प्रशिक्षण शिविर में समझेंगे.

बीजेपी
सबसे बड़ा लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनाव
बताया जा रहा है कि इस प्रशिक्षण शिविर में नगरी निकाय चुनाव को लेकर तो चर्चा होगी ही, लेकिन बीजेपी के सामने सबसे बड़ा लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनाव है. क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. लिहाजा इस प्रशिक्षण शिविर में साल 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी मंत्र दिया जाएगा. साथ ही बड़े नेताओं की मौजूदगी में विधायकों को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और उसमें बीजेपी विधायकों की भूमिका को लेकर भी मंथन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details