भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की सही जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का देशव्यापी 'डोर-टू-डोर कैंपेन' मध्यप्रदेश में भी चलाया जा रहा है. यह अभियान 15 जनवरी तक चलेगा और इस दौरान प्रदेश में भी पार्टी के तमाम नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता घर- घर जाकर लोगों को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जागरूक करेंगे. साथ ही लोगों से CAA के समर्थन में टोल फ्री नंबर 8866288662 पर मिस्ड कॉल करने की अपील भी कर रहे हैं.
बीजेपी का सीएए को लेकर जागरूकता अभियान मध्यप्रदेश के हर जिले में आयोजित किया जाएगा. पार्टी के नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि जन जागरण अभियान में शिरकत करेंगे. केंद्रीय मंत्री कृष्णापाल सिंह गुर्जर आज भिंड जिले के दौरे पर रहेंगे और जन जागरण कार्यक्रम में शिरकत कर लोगों को सीएए को लेकर जागरूक करेंगे.
उज्जैन में CAA को लेकर बीजेपी की बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है. बीजेपी ने शहर के गणमान्य नागरिक और अलग-अलग सामाजिक संगठन के लोगों से रैली में शामिल होने की अपील की है. हालांकि प्रशासन ने रैली के लिए अनुमति नहीं दी है. इसके अलावा पन्ना जिले में भी CAA के समर्थन में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद और स्थानीय विधायक जनसभा और जनसंपर्क करेंगे. वहीं नरसिंहपुर जिले में भी CAA को लेकर बीजेपी घर- घर जाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी.
बता दें कि ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज जन जागरण अभियान में शिरकत करेंगे और लोगों को CAA को लेकर जनसंपर्क करेंगे. वहीं छिंदवाड़ा में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, अनूपपुर जिले में सांसद गणेश सिंह जन जागरण अभियान में शिरकत करेंगे, साथ ही लोगों से चर्चा करेंगे. इसके अलावा सीहोर जिले में प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा और नीमच में राजस्थान के पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी कार्यक्रमों में शामिल होंगे.