भोपाल | प्रदेश में किसानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी सोमवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने जा रही है. इस आंदोलन को लेकर बीजेपी नेताओं ने जमकर तैयारी भी की है, ताकि कमलनाथ सरकार को किसानों के मुद्दे पर घेरा जा सके. इस आंदोलन के पीछे बीजेपी का मानना है कि 10 माह के शासनकाल में अब तक प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है, वहीं बारिश की वजह से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई भी प्रशासन की ओर से नहीं की गई है. इन सभी बातों को लेकर प्रदेश व्यापी किसान आक्रोश आंदोलन बीजेपी के तत्वाधान में किया जा रहा है. वहीं बीजेपी के इस आंदोलन को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बीजेपी केवल नौटंकी कर रही है .
किसानों को लेकर बीजेपी का आंदोलन केवल नौटंकी: कांग्रेस प्रवक्ता - kamalnath government
भोपाल में 4 नवंबर को होने वाले किसानो के लिए आंदोलन को लेकर बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ सरकार को घेरने की जमकर तैयारी कर ली हैं, वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने इस आंदोलन को बीजेपी की नौटंकी बताया हैं.
बीजेपी कर रही नौटंकी
किसानों के हित में कर रही कमलनाथ सरकार काम
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि कमलनाथ सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है. लेकिन बीजेपी के ही नेता केंद्र सरकार से किसानों को मिलने वाली राशि को रुकवाने का काम कर रहे हैं. प्रदेश से बीजेपी के 28 सांसद जानबूझकर केंद्र से राशि नहीं आने दे रहे हैं, इसके बावजूद भी कमलनाथ सरकार किसानों को लेकर संवेदनशील है और उन्हें लगातार राहत देने का काम कर रही है.