मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों को लेकर बीजेपी का आंदोलन केवल नौटंकी: कांग्रेस प्रवक्ता - kamalnath government

भोपाल में 4 नवंबर को होने वाले किसानो के लिए आंदोलन को लेकर बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ सरकार को घेरने की जमकर तैयारी कर ली हैं, वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने इस आंदोलन को बीजेपी की नौटंकी बताया हैं.

बीजेपी कर रही नौटंकी

By

Published : Nov 3, 2019, 11:53 PM IST

भोपाल | प्रदेश में किसानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी सोमवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने जा रही है. इस आंदोलन को लेकर बीजेपी नेताओं ने जमकर तैयारी भी की है, ताकि कमलनाथ सरकार को किसानों के मुद्दे पर घेरा जा सके. इस आंदोलन के पीछे बीजेपी का मानना है कि 10 माह के शासनकाल में अब तक प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है, वहीं बारिश की वजह से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई भी प्रशासन की ओर से नहीं की गई है. इन सभी बातों को लेकर प्रदेश व्यापी किसान आक्रोश आंदोलन बीजेपी के तत्वाधान में किया जा रहा है. वहीं बीजेपी के इस आंदोलन को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बीजेपी केवल नौटंकी कर रही है .

किसानों के हित में कर रही कमलनाथ सरकार काम

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि कमलनाथ सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है. लेकिन बीजेपी के ही नेता केंद्र सरकार से किसानों को मिलने वाली राशि को रुकवाने का काम कर रहे हैं. प्रदेश से बीजेपी के 28 सांसद जानबूझकर केंद्र से राशि नहीं आने दे रहे हैं, इसके बावजूद भी कमलनाथ सरकार किसानों को लेकर संवेदनशील है और उन्हें लगातार राहत देने का काम कर रही है.

बीजेपी कर रही नौटंकी
किसानो के लिए बीजेपी अंदोलन का केवल ड्रामा हैंकांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी जो आंदोलन की बात कह रही है वो केवल ड्रामा और नौटंकी है. मध्यप्रदेश में बाढ़ और प्राकृतिक आपदा से 15 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. वहीं बिहार और कर्नाटक को केंद्र सरकार ने राहत देने का काम किया है. लेकिन प्रदेश के ही बीजेपी नेता केंद्र पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं कि मध्य प्रदेश के किसानों को किसी प्रकार की राहत ना दी जाए ताकि वे यहां पर राजनीति कर सकें और प्रदेश सरकार पर दोषारोपण कर सकें. ये निंदनीय है और इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.20 लाख किसानों का कर्ज माफ कर चूकी कमलनाथ सरकारआगे उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान कमलनाथ सरकार के साथ है और उसका जीता जागता उदाहरण झाबुआ में हुआ उपचुनाव है, जिसमें जनता ने अपना प्रमाण पत्र सरकार को दिया है. अब तक कमलनाथ सरकार 20 लाख किसानों का कर्जा माफ कर चुकी है और बाकी किसानों का भी कर्जा जल्द माफ किया जाएगा. केंद्र सरकार से मदद ना मिलने के बावजूद भी राज्य सरकार ने किसानों को राहत पहुंचाने का काम किया है, इसीलिए प्रदेश सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच में हैं. बीजेपी की नाटक नौटंकी से कुछ नहीं होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details