भोपाल। कैब को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा है बीजेपी विधायक नरोत्तम मिश्रा का कहना है बिना सोचे समझे जिस तरीके से प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नागरिक संशोधन विधेयक को पारित नहीं करने की बात कही है उनके इस बयान से संवैधानिक संकट पैदा हो सकता है.
नागरिक संशोधन विधेयक पर सीएम के बयान पर बीजेपी का कटाक्ष, खड़ा हो सकता है संवैधानिक संकट - Constitutional crisis
बीजेपी विधायक नरोत्तम मिश्रा ने कैब को लेकर सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने बिना सोचे समझे जिस तरीके से नागरिक संशोधन विधेयक को पारित नहीं करने की बात कही है. उससे संवैधानिक संकट पैदा हो सकता है.
बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कांग्रेस बिना सोचे समझे बिल के बारे में प्रचार प्रसार कर रही है. नागरिक संशोधन विधेयक किसी को देश से निकालने के लिए नहीं बल्कि देश में प्रवेश के लिए उसकी नागरिकता देने के अधिकार की बात करती है. ऐसे में कांग्रेस का दुष्प्रचार कर लाभ लेना चाहती है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर भी आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि सीएम का बयान प्रदेश में संवैधानिक संकट पैदा कर सकता है. उन्हें इस बारे में विचार करना चाहिए. बता दें मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कैब को लेकर कहा था जो आलाकमान की राय होगी वही उनकी राय है यानी जो कांग्रेस का स्टैंड है वही हमारा भी.