मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना योद्धाओं को समर्पित बीजेपी का 40वां स्थापना दिवस, कार्यकर्ता रखेंगे एक दिन का उपवास - Corona infection war

बीजेपी ने अपना 40वां स्थापना दिवस कोरोना योद्धाओं को यानि विषम परिस्थितियों में काम कर रहे कर्मचारियों को समर्पित किया है.

BJP's 40th foundation day dedicated to Corona warriors
कोरोना योद्धाओं को समर्पित बीजेपी का 40वां स्थापना दिवस

By

Published : Apr 6, 2020, 9:08 AM IST

Updated : Apr 6, 2020, 3:12 PM IST

भोपाल| भारतीय जनता पार्टी आज अपना 40वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है. लेकिन जिस तरह की परिस्थिति देश और प्रदेश में चल रही है इसे देखते हुए किसी भी तरह का कोई आयोजन बड़े स्तर पर नहीं किया जाएगा. साथ ही सरकार के द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाएगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

लेकिन इस बार का बीजेपी का स्थापना दिवस कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहे योद्धाओं को समर्पित किया गया है. प्रदेश में विषम परिस्थितियों के बीच काम कर रहे सभी योद्धाओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता एक दिन का उपवास भी रखेंगे. इस दौरान इन सभी योद्धाओं के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव भी तैयार किया जाएगा और संबंधित जिलों के सभी विभागों को सौंपा जाएगा.

हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने देर रात सभी कार्यकर्ताओं को गाइडलाइन जारी किया है साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि इस दौरान किसी भी तरह की भीड़ नहीं लगाई जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल यानी आज अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है . इस बार का स्थापना दिवस कोरोना संक्रमण से युद्ध लड़ रहे योद्धाओं को समर्पित किया जायेगा. पार्टी के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज महापुरूषों को अपने घरों में और कार्यालयों में श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे और पार्टी का ध्वजारोहण करेंगे.

बीजेपी ने कार्यकर्ताओं से की है अपील

सभी कार्यकर्ता आज उपवास करके कोरोना योद्धाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और एकजुटता प्रदर्शित करेंगे. घर में रहकर पार्टी और पार्टी के महापुरूषों से संबंधित साहित्य का अध्ययन करते हुए 40 लोगों से टेलीफोन आदि पर संपर्क करके पीएम केयर फंड में कम से कम 100 रूपए जमा कराने का आग्रह करेंगे.

पार्टी प्रत्येक परिवार तक घर में बने हुए कम से कम दो मास्क पहुंचाने का अभियान चलायेगी. साथ ही पुलिस प्रशासन, चिकित्सा से जुडे़ हुए लोग, सफाई कर्मचारी, बैंक तथा पोस्ट आफिस एवं अन्य सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति 40 परिवारों से धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर सौंपेगी

प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा जारी किए गए प्रमुख बिंदु

  • पार्टी कार्यालय और अपने-अपने घरों पर कार्यकर्ता सुबह 10 बजे पार्टी का ध्वज लगाएं और डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
  • पार्टी कार्यालय में ध्वज लगाते समय पार्टी का कोई भी एक पदाधिकारी या कार्यकर्ता रहेगा. भीड़ इकठ्ठा नहीं करना है.
  • सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का अनिवार्य रूप से पालन करना है.
  • पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में पार्टी का ध्वज लगाएंगे.
  • कार्यकर्ता दोनों कार्यक्रम करते समय वीडियो फुटेज और फोटो भी बना सकते हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करना है.
  • स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक दिन के लिए भोजन का त्याग अर्थात उपवास करेंगे.
  • ये उपवास जो लोग इस कोरोना की लडाई में लगे हुए है, उनके साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए करेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष ने आव्हान किया है कि सभी कार्यकर्ता पार्टी का साहित्य अथवा डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाघ्याय , कुशाभाऊ ठाकरे जैसे महापुरूषों की जीवनी अथवा उनके कृतित्व से संबंधित अन्य साहित्य का अनिवार्य रूप से अध्ययन करें.

Last Updated : Apr 6, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details