भोपाल। कोरोना का प्रभाव बीजेपी कार्यसमिति पर भी पड़ा है. ऐसे में 24 जून को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक पूरी तरह से वर्चुअल होगी, इस दौरान सभी सदस्य संबोधन घर पर नहीं, बल्कि मुख्यालय पर मौजूद रहकर सुनेगें, सभी सदस्यों को उसी तरह मौजूद रहना है, जिस तरह से कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेते हैं.
24 जून को होगी बैठक
बता दें कि, बीजेपी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया है कि पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 24 जून को होगी. जिला स्तर पर मुख्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्यों को मौजूद रहना होगा. पार्टी 24 जून को कार्यसमिति की बैठक पूरी तरह से वर्चुअल करने जा रही है. बता दें कि बैठक पूरी तरह से हाईटेक होगी. बीजेपी आईटी के संसाधनों का पूरा उपयोग करेगी.
पंचायत चुनाव पर खास नजर
इस कार्यकारिणी का मुख्य उद्देश्य आगामी नगरी निकाय चुनाव के साथ-साथ पंचायत चुनाव की रूपरेखा तैयार करना होगा. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद जिलों की कार्यसमिति की बैठक होनी है. कार्यसमिति की बैठक के पहले संगठन के कई जिलों की कार्यसमिति के लिए भेजे गए नामों पर मुहर लगा दी गई है. साथ ही उनकी कार्यसमिति का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें सतना, नीमच, शहडोल ,उमरिया, देवास ,उज्जैन ग्रामीण शामिल हैं.
पार्टी कार्यालयों में हाईटेक इंतजाम
पिछले आयोजनों में पार्टी कार्यालय में भीड़ लगाकर कार्यक्रम करने के चलते बीजेपी को किरकिरी झेलनी पड़ी थी. इसी को देखते हुए पार्टी 24 जून को कार्यसमिति की बैठक पूरी तरह से वर्चुअल करेगी. बीजेपी की बैठक के लिए 400 से अधिक पदाधिकारी और कार्यसमिति के सदस्य अपने-अपने जिलों के जिला कार्यालय से बैठक में शामिल होंगे, बैठक के लिए पार्टी के सभी 57 जिला कार्यालय में एलईडी, इंटरनेट, ऑडियो-वीडियो के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.