मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह के विवादित बयान के बाद विपक्ष का विरोध तेज, बीजेपी बोली अपनी टीआरपी के लिए देते हैं ऐसे बयान - बीजेपी कार्यकर्ताओं

भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा दिए गए बयान के बाद बीजेपी ने उनका विरोध करना शुरू किया.

दिग्विजय सिंह के विवादति बयान के बाद विपक्ष का विरोध तेज

By

Published : Sep 19, 2019, 11:40 AM IST

भोपाल| राजधानी के मिंटो हॉल में हुए संत समागम के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा दिए गए बयान के बाद बीजेपी ने भी उनका विरोध करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दिग्विजय सिंह जानबूझकर सुर्खियों में बने रहने के लिए भगवे को बार-बार अपमानित करने का काम करते हैं. जिस प्रकार के बयान दिग्विजय सिंह दे रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि वो पाकिस्तान में पैदा हुए हैं

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी का विरोध

.
भोपाल के बैरागढ़ चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह का जमकर विरोध किया, साथ ही उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है. संत समागम कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय सिंह ने बयान दिया था कि "भगवा वस्त्र पहनकर लोग मंदिरों में बलात्कार कर रहे हैं.'' उनके इसी बयान के बाद से सभी जगह उनका जमकर विरोध हो रहा है.


बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राम बंसल ने कहा कि दिग्विजय सिंह सुर्खियों में बने रहने के लिए और अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं. संतों के बीच उपस्थित होने के बाद भी उनकी भाषा में कोई खास अंतर नहीं आया है, दिग्विजय सिंह हमेशा से ही भगवे को लेकर कुछ ना कुछ फालतू बातें करते रहते हैं. कभी भगवे को आतंकवाद से जोड़ देते हैं, तो कभी भगवे को बलात्कारियों से जोड़ देते हैं. उनके इस बयान को बीजेपी बर्दाशत नहीं करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details