भोपाल। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर राजधानी में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. दरअसल पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राजधानी स्थित कई प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. इसी सिलसिले में बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के सामने स्थापित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे. जहां इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय और इंदिरा गांधी के सम्मान में नारे लगाए.
दीनदयाल जयंती पर पीसीसी पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता, इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण - mp news
राजधानी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय और इंदिरा गांधी के सम्मान में नारे लगाए.
मध्य प्रदेश की सियासत में बीजेपी और कांग्रेस के बीच लगातार कड़वाहट बढ़ती जा रही है, बावजूद इसके एक-दूसरे की विचारधारा का सम्मान करते हैं. ऐसा ही नजारा बुधवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर देखने मिला. हालांकि यह कोई पहले से तय प्रोग्राम नहीं था. एकाएक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और नारे लगाए.
भाजपा कार्यकर्ताओं के माल्यार्पण को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता फिरोज सिद्दीकी ने कहा कि जहां तक इंदिरा जी का सवाल है, उन्होंने ने देश के लिए बलिदान दिया है. इंदिरा जी ने वानर सेना बनाकर आजादी की लड़ाई लड़ी और इस देश की आयरन लेडी कहलाई. अच्छा होगा अगर भाजपा के लोग इंदिरा जी के विचारों को जन-जन तक ले जाएं और उनके विचारों को आत्मसात करते हुए आगे तक लेकर जाएं. यह देश कल्याण के लिए बेहतर होगा.