भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वायरल वीडियो से मध्यप्रदेश की सियासत गरमायी हुई है. अपने ट्विटर अकाउंट पर शिवराज सिंह का वीडियो वायरल करने के मामले में दिग्विजय सिंह घिरते नजर आ रहे हैं. इस मामले को लेकर बीजेपी नेता पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर चौतरफा हमला बोल रहे हैं.
भोपाल में हुआ दिग्विजय सिंह का पुतला दहन कल देर रात बीजेपी नेताओं ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ कूट रचित वीडियो को लेकर मामला दर्ज करवाया तो वहीं आज राजधानी भोपाल के नेहरू नगर मंडल के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह का पुतला जलाया है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं का साफ तौर पर कहना है कि दिग्विजय सिंह जैसे इतने बड़े राजनेता को यह शोभा नहीं देता कि वह सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक जानकारी फैलाएं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह का पुतला जलाते हुए नारेबाजी की और जल्द ही दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी की मांग भी की है.
दरअसल, सीएम शिवराज ने विपक्ष में रहते हुए 12 जनवरी 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ की शराब नीति पर बयान देते हुए 2 मिनट 19 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया था. बीजेपी का आरोप है कि उस वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके उसे नौ सेकंड कर कर दिया था, जिसमें सीएम शिवराज को ये कहते दिखाया गया है कि ‘दारू इतनी फैला दो कि पीएं और पड़े रहें'.
वहीं इस वीडियो को 14 जून को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर अपने ट्विटर से साझा किया था, जिससे करीब 11 लोगों ने रीट्वीट किया था. विवाद बढ़ता देख पूर्व मुख्यमंत्री ने इसे डिलीट कर दिया था. वहीं भोपाल क्राइम ब्रांच ने भाजपा की शिकायत पर दिग्विजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है.