एमपी में बीजेपी की प्रचंड जीत पर सिंधिया का बयान, लाडली बहनों को बताया गेमचेंजर, मुरैना में उड़े रंग-गुलाल
BJP Won With Majority In MP: एमपी के विधानसभा चुनाव के परिणामों में बीजेपी को बहुमत से जीत मिली. वहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इस जीत क्रेडिट लाडली बहनों को दिया है. मुरैना में तोमर की जीत के बाद रंग-गुलाल उड़ाए गए.
भोपाल/मुरैना/उज्जैन। मध्य प्रदेश में बहुमत की सरकार बनते देख केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रूझानों के बीच में ही मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे. जहां सीएम शिवराज से मुलाकात कर उनके साथ भोजन किया था. मुलाकात के बाद वापस जाते वक्त चुनाव में ऐतिहासिक जीत सिंधिया ने बयान दिया. सिंधिया इस जीत को लाडली बहनों का गेमचेंजर बताया. वहीं काउंटिंग खत्म होने के बाद मुरैना की सड़कों पर जमकर रंग-गुलाल उड़ा. सबसे हॉटशीट दिमनी में केंद्रीय कृषि मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर 24 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीते. वहीं उज्जैन में भी भाजपा ने 5 सीटों पर जीत हासिल की.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी की जीत पर बधाई दी. साथ ही उन्होंने इस जादू के पीछे प्रदेश की महिलाओं यानि की लाडली बहनों को जीत का प्रमुख किरदार बताया. एमपी में पीएम मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा गया, लेकिन अब मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर नेताओं में भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है. जब पूछा जा रहा है कि अब अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर नेताओं की चुप्पी ही सामने है.
दिमनी पर थी सभी की निगाहें:जानकारी के अनुसार आज 3 दिसंबर की सुबह 8 बजे से निर्धारित समय पर पॉलिटेक्निक कॉलेज में वोटों की गिनती शुरू हुई. कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अष्ठाना की निगरानी में कर्मचारियों ने तेज गति से मतगणना का काम शुरू किया. यही वजह रही कि, दोपहर दो बजे से जिले की सभी 6 विधनसभा सीटों के परिणाम लगभग साफ होने लगे थे. काउंटिंग के प्रारंभ से ही सभी की नजरें दिमनी विधानसभा सीट के नतीजों पर टिकी हुई थी. मतगणना के पाहले राउंड से ही बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने निकटतम प्रत्याशियों पर बढ़त बनाये हुए थे.
तोमर दिमनी जीते: 10वां राउंड समाप्त होते ही जैसे ही 11वां राउंड शुरू हुआ. बीएसपी प्रत्याशी बलवीर सिंह डंडोतिया बढ़त बनाते हुए बीजेपी प्रत्याशी से 2500 वोटों से आगे निकल गए. इसके बाद 16वे राउंड से बीजेपी प्रत्याशी ने पुनः बढ़ाते बनाते हुए बीएसपी प्रत्याशी को पीछे कर दिया. इसके बाद उन्होंने मुडकर पीछे नहीं देखा. मतगणना के अंतिम राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर अपने निकटतम प्रत्याशी बलवीर सिंह डंडोतिया को 24 हजार वोटों हराकर विजयी घोषित हो गए. उधर सुमावली विधानसभा सीट पर भी भाजपा व बीएसपी प्रत्याशी के बीच कांटे का मुकाबला रहा. मतगणना के पहले राउंड से ही बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप सिंह सिंकरवार भाजपा व कांग्रेस दोनो प्रत्याशियों पर बढ़त बनाये हुए थे. मतगणना के 15वे राउंड तक ऐसा लग रहा था कि, बीएसपी प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व मंत्री एदल सिंह कंषाना को कड़ी शिकस्त देंगे, लेकिन जैसे ही 16वे राउंड की गणना शुरू हुई, भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त बनाना शुरू कर दिया.
कंषाना भी जीते: मतगणना के फाइनल राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी एदल सिंह कंषाना ने बढ़त बनाते हुए अपने निकटतम प्रत्याशी कुलदीप सिंह सिंकरवार को 15 हजार से अधिक मतों से हराकर जीत हासिल कर ली. जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर नजर घुमाकर देखा जाए तो जनता ने भाजपा व कांग्रेस को 3-3 सीटें देकर हिसाब बराबर कर दिया है. जिले की आरक्षित अम्बाह विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सखवार ने बीजेपी विधायक कमलेश जाटव को कड़ी टक्कर देते हुए बंपर मतों से जीत हासिल की है. इसी प्रकार मुरैना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर ने भाजपा के पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना को हराकर जीत हासिल की है. जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय ने भाजपा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा को पछाड़ते हुए बड़ी जीत हासिल की है. इसी प्रकार सबलगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरला रावत ने कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह को हराकर जीत हासिल की है.
उज्जैन जिले की विधानसभा के रोमांचक मुकाबले में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा ने अपना परचम लहराया. उज्जैन जिले में कांग्रेस अपनी दो ही सीट बचा पाई. भाजपा ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है.