मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली कटौती के खिलाफ बीजेपी निकालेगी चिमनी यात्रा, कांग्रेस ने बताया नौटंकी - protest against power cuts

प्रदेश भर में हो रही बिजली कटौती के विरोध में बीजेपी चिमनी यात्रा निकालने जा रही है. कांग्रेस ने बीजेपी कार्यकाल के बिजली कर्मियों और ठेकेदारों द्वारा साजिश के तहत कटौती करने का आरोप लगाते हुए चिमनी यात्रा को नौटंकी करार दिया है. साथ ही जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.

congress office

By

Published : Jun 12, 2019, 6:15 PM IST

भोपाल।प्रदेश भर में हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर आज बीजेपी चिमनी यात्रा निकालने जा रही है. कांग्रेस ने बीजेपी की चिमनी यात्रा को नौटंकी करार दिया है. कांग्रेस का कहना है कि चिमनी यात्रा निकालने की बजाय बीजेपी को अपने उन पोषित बिजली कर्मियों और ठेकेदारों को आगाह करना चाहिए, जो साजिश के तहत जनता को परेशान करने के लिए बिजली कटौती कर रहे हैं. सरकार ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

बिजली कटौती के खिलाफ चिमनी यात्रा निकालेगी बीजेपी

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा कि भाजपा के नेता खुद के अस्तित्व के लिए जनता को गुमराह और परेशान कर रहे हैं. कई बिजली कर्मी जनता को परेशान करने के लिए साजिश के तहत बिजली बंद करते हैं और अफवाहें फैलाते हैं. कांग्रेस ने अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. मध्य प्रदेश सरकार अब बिजली बंद करने वालों को बख्शने वाली नहीं है.

उन्होंने कहा कि जो चिमनी यात्रा की नौटंकी कर रहे हैं, वह लोग नौटंकी को बंद करें और साजिश कर बिजली काटने वालों को रोकें. प्रदेश की जनता ने आपको भी वोट दिया है. अगर आज प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को चुना है तो कांग्रेस जनता के हित में समर्पित भाव से उसके प्रति जो नैतिक जवाबदारी है, उसको देखते हुए बिजली काटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details